Edited By Pardeep,Updated: 27 Nov, 2024 06:32 AM
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लेबनान में चल रही जंग अब थम जाएगी। लेबनान में इजरायली हमले भी रुक जाएंगे, क्योंकि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है।
इंटरनेशनल डेस्कः इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लेबनान में चल रही जंग अब थम जाएगी। लेबनान में इजरायली हमले भी रुक जाएंगे, क्योंकि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है। जिससे लेबनान में युद्ध खत्म होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग में लेबनान में लगभग 3,800 लोगों की मौत हो जुकी है, जबकि 16,000 अन्य घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि इजरायल की वॉर कैबिनेट ने सीजफायर समझौते को मंजूरी दी है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है।
रॉयटर्स ने अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि सीजफायर समझौते के तहत इजरायली सैनिकों को दक्षिण लेबनान से वापस जाना होगा और लेबनान की सेना को इस क्षेत्र में तैनात करना होगा। इसके साथ ही हिज़्बुल्लाह लिटानी नदी के दक्षिण में सीमा पर अपनी सशस्त्र मौजूदगी भी खत्म कर देगा।