उत्तर कोरिया के साथ प्रस्तावित शिखर सम्मेलन में कोई बदलाव नहीं: अमेरिका

Edited By Pardeep,Updated: 18 May, 2018 04:23 AM

there is no change in the proposed summit with north korea america

उत्तर कोरिया की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उसके नेता किम जोंग उन के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन से बाहर होने की धमकी के बावजूद व्हाइट हाउस इस ऐतिहासिक मुलाकात की तैयारियों में जुटा हुआ है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स...

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उसके नेता किम जोंग उन के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन से बाहर होने की धमकी के बावजूद व्हाइट हाउस इस ऐतिहासिक मुलाकात की तैयारियों में जुटा हुआ है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने वीरवार को इस बात की जानकारी दी। 

सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा कि शिखर सम्मेलन का प्रस्ताव उत्तर कोरिया ने रखा था और उसे अमेरिका ने स्वीकार कर लिया है। इसलिए उसकी तैयारियां की जा रही हैं। अमेरिका की ओर से परमाणु कार्यक्रम को छोडऩे के लिए दबाव बनाने के मद्देनजर उत्तर कोरिया ने यह धमकी दी है। 

वहीं इसी बीच उत्तर कोरिया ने 23 से 25 मई के बीच अपने परमाणु बम परीक्षण स्थलों को भी नष्ट करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में होगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!