चोर को महंगी पड़ी चोरी, खुद की मदद के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Edited By Isha,Updated: 28 Dec, 2018 05:00 PM

thief calls police after getting locked inside the car

कई बार ज्यादा हुशियारी भी महंगी पड़ सकती है। ऐसा ही हुआ एक चोर के साथ। वह गाड़ी चुराने के लिए एक गाड़ी में बैठा पर बदकिस्मती से वह अंदर ही लॉ़क हो गया और उसे खुद को बाहर निकसवाने के लिए खुद

इंटरनेशनल डेस्कः कई बार ज्यादा हुशियारी भी महंगी पड़ सकती है। ऐसा ही हुआ एक चोर के साथ। वह गाड़ी चुराने के लिए एक गाड़ी में बैठा पर बदकिस्मती से वह अंदर ही लॉ़क हो गया और उसे खुद को बाहर निकसवाने के लिए खुद पुलिस को फोन करके बुलाया। दिलचस्प बात यह है कि पुलिस उसकी मदद को तो पहुंची ही, उसके पकड़कर हवालात की हवा भी खिलाई।

यह वाक्या नॉर्वे के ट्रोंडेलैग शहर का है। यहां एक 17 साल का चोर एक डीलरशिप में कार चोरी करने के इरादे से दाखिल हुआ। वह बाहर से कार खोलकर उसके अंदर दाखिल होने में तो सफल हो गया, मगर बाहर आते समय वह फंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी जब कार का दरवाजा नहीं खुला तो उसने जो किया, उस पर यकीन करना जरा मुश्किल है।ट्रोंडेलैग पुलिस के एब्बे किमो ने नॉर्वे स्टेट ब्रॉडकास्टर को बताया कि उनके पास सुबह तकरीबन 8 बजे कॉल आई। चोर ने उन्हें बताया कि वह कार चुराने के इरादे उसमें दाखिल हुआ था। मगर अब वह कार में लॉक हो गया है।  किमो का कहना है कि वह हमें जानता था। उसने इस तरह हमें कॉल किया, जैसे कोई मुसीबत में होने पर अपने दोस्त को कॉल करता है।  पुलिस की ओर से नॉर्वे की भाषा में ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी गई।

पुलिस ने बताया कि किशोर की कॉल पर उनके डिपार्टमेंट के लोगों ने बताई गई जगह पहुंचकर उसे कार से बाहर निकाल लिए। उसे चोरी इस असफल प्रयास के लिए सजा भी दी। हालांकि बाद में पूछताछ करने के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!