लॉकडाउन में सुरंग बनाकर शराब की दुकान में घुसे चोर, उड़ा ले गए 13 लाख रुपए की शराब

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jun, 2020 12:26 PM

thieves entered tunnel shop blew away liquor worth rs 13 lakh

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर सुरंग बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली। चोर वहां से 3,00,000 रैंड (करीब 18000 अमेरिकी डॉलर) यानि कि भारतीय करेंसी के...

इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर सुरंग बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली। चोर वहां से 3,00,000 रैंड (करीब 18000 अमेरिकी डॉलर) यानि कि भारतीय करेंसी के मुताबिक (करीब 13 लाख 60 हजार रुपए) की शराब लेकर फरार हो गए, जो दुकान के मालिक ने सोमवार सुबह दुकान खुलने के बाद बेचने के लिए रखी थी। मामला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग का है जहां मार्च से लगे कड़े लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री प्रतिबंधित है।

 

दुकान के मालिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान हो गई है। वे 10 दिन पहले भी दुकान पर आए थे। उन तक पहुंचने के संबंध में कोई भी जानकारी देने के लिए 50,000 रैंड का इनाम रखा गया है। देश में शराब की दुकानों पर बढ़ रही चोरियों की वारदातों की वजह से इन दुकान मालिकों ने सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं। लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है, इसलिए इसे चोरी करके काला बाजार में 10 गुना दाम पर बेचा जा रहा है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!