सऊदी अरब के ऐतिहासिक दिन को इस महिला ने बनाया यादगार, सड़कों पर दौड़ाई रेसिंग कार

Edited By vasudha,Updated: 25 Jun, 2018 02:36 PM

this woman ran the formula one racing car in saudi arab

सऊदी अरब की महिलाओं के लिए 24 जून ऐतिहासिक दिन रहा। महिलाओं की ड्राइविंग पर सालों से लगा प्रतिबंध रविवार को आधिकारिक रूप से हटा लिया गया। जिसके बाद कई शहरों में महिलाएं कार दौड़ाती नजर आईं...

इंटरनेशनल डेस्क: सऊदी अरब की महिलाओं के लिए 24 जून ऐतिहासिक दिन रहा। महिलाओं की ड्राइविंग पर सालों से लगा प्रतिबंध रविवार को आधिकारिक रूप से हटा लिया गया। जिसके बाद कई शहरों में महिलाएं कार दौड़ाती नजर आईं। इसी बीच सऊदी अरब की महिला चालक असील अल-हमद फ्रेंच ग्रांड प्री से पहले ले कास्टेलेट सर्किट पर फार्मूला वन कार चलाने वाली देश की पहली महिला बन गई। अल-हमद पहले ही सऊदी अरेबियन मोटरस्पोर्ट फेडरेशन की पहली महिला सदस्य बन चुकी हैं। उन्होंने सबसे पहले 5 जून को एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत E20 चलाई थी। 
PunjabKesari
इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए असील को फार्मूला वन टीम रैनो ने फॉर्मूला वन कार चलने का मौका दिया गया। असील रैनो टीम की 'पैशन परेड' का हिस्सा है। उन्होंने वह कार चलाई जिसे 2012 में अबू धाबी में किमी राइकोनेन ने जीत दर्ज की थी। असीद ने कहा कि मुझे बहुत पहले से ही रेसिंग और मोटरस्पोर्ट बेहद पसंद था। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हे फार्मूला वन कार चलाने का मौका मिलेगा। 
PunjabKesari
बता दें कि सऊदी अरब दुनिया का एकलौता देश था जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर पाबंदी थी। इस देश में पिछले 60 से ज्यादा सालों तक महिलाओंं को सिर्फ पीछे की सीट पर देखा जा सकता था। सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने का अधिकार क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 से मुमकिन हो पाया है। क्राउन प्रिंस ने पिछले साल सितंबर में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने का ऐलान किया था और रविवार से इसे लागू आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया।
PunjabKesari
ब्लूमबर्ग इकनॉमिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस कदम से सऊदी की अर्थव्यवस्था को 2030 तक करीब 90 बिलियन डॉलर का फायदा होगा। वहीं, सऊदी अरेबियन ऑयल को. में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से (अधिकतम कीमत पर)  करीब 100 बिलियन डॉलर की ही कमाई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइविंग से प्रतिबंध हटने के बाद नौकरी में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ेगी और देश के कुल वर्कफोर्स का आकार भी बढ़ेगा। महिलाओं की बढ़ती भागेदारी से सऊदी की आर्थिक विकास दर में सालाना करीब 0.9 प्रतिशत तक का योगदान मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!