मलेशियाई इतिहास में सबसे बड़ी जब्तगी, पूर्व प्रधानमंत्री से 1872 करोड़ की संपत्ति बरामद

Edited By Tanuja,Updated: 27 Jun, 2018 04:11 PM

treasure trove seized from ex malaysia pm worth up to 273 million

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के 6 परिसरों पर मारे गए छापे में 27 करोड़ 30 लाख डॉलर (करीब 1872 करोड़ रुपए) की संपत्ति जब्त की गई। इनमें नकदी, जेवर और लग्जरी हैंडबैग शामिल हैं...

कुआलालंपुरः भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के 6 परिसरों पर मारे गए छापे में 27 करोड़ 30 लाख डॉलर (करीब 1872 करोड़ रुपए) की संपत्ति जब्त की गई। इनमें नकदी, जेवर और लग्जरी हैंडबैग शामिल हैं। ये छापे पिछले महीने मारे गए थे, लेकिन इसकी कीमत का अनुमान लगाने और दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने में 41 दिन लग गए। पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है।

बरामद 12000  गहनों में सबसे महंगे 10.27 करोड़ के हार के अलावा 1400 हार, 2200 अंगूठियां, 3 करोड़ डॉलर करीब 200 करोड़ रुपए नकदी, 567 हैंडबैग, 423 घड़ियां(अनुमानित कीमत 132 करोड़ रुपए), 234 सनग्लास     के अलावा कई डिजाइनर आइटम भी जब्त किए गए हैं।    इनमें 272 बैग पेरिस के मशहूर हरमेस ब्रांड के हैं ।

 पुलिस की व्यावसायिक अपराध शाखा के प्रमुख अमर सिंह ने कहा, "लगता है कि मलेशिया के इतिहास में यह सबसे बड़ी जब्ती है।" पिछले महीने जब यह छापे मारे गए तो जब्त सामान पांच ट्रकों में भरकर ले जाना पड़ा था। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नजीब को महीने में 22 हजार 827 रिंगिट (करीब 4 लाख रुपए) वेतन मिलता था। 

नजीब पर सरकारी कंपनी 1एमडीबी से 70 करोड़ डॉलर (करीब 4760 करोड़ रुपए) अपने निजी खाते में स्थानांतरित करने का आरोप है। इस साल मई में हुए चुनाव में रजाक के अगुआई वाले बीएन गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद महातिर मोहम्मद प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने नजीब और उनके परिवार के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। नजीब और उनकी पत्नी रोशमा मंसूर से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!