US में लाखों इमिग्रेंट्स पर खतरे की तलवार, ये सख्त आदेश जारी

Edited By ,Updated: 22 Feb, 2017 02:07 PM

trump administration tightens deportation  detention rules

अमरीका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे लाखों लोगों पर देश से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है...

वॉशिंगटनः अमरीका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे लाखों लोगों पर देश से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है। इनमें ऐसे भी लोग शामिल हैं, जो ट्रैफिक रूल्स तोड़ने जैसे छोटे मामले में कभी अरेस्ट हुए हैं।  ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को इमिग्रेशन एन्फोर्समेंट को सख्त बनाने वाली पॉलिसी को लेकर दो मेमो जारी किए। होमलैंड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट के सैक्रेटरी जॉन केली ने इमिग्रेशन एन्फोर्समेंट को लेकर दो मेमो जारी किए हैं।  इसके तहत अमरीका में गैरकानूनी रूप से रह रहे इमिग्रेंट्स देश छोड़ने की लिस्ट में सबसे पहले आएंगे।  साथ ही उन इमिग्रेंट्स को भी शामिल किया जाएगा, जो किसी अपराध के दोषी पाए गए हों या फिर किसी मामले के सस्पेक्ट हों।

इसमें चोरी और बॉर्डर क्रॉस करने जैसे मामलों में भी अरेस्ट हुए इमिग्रेंट्स को शामिल किया जाएगा। नई गाइडलाइन के तहत पकड़े जाने वाले लोगों को साबित करना होगा कि वे अमरीका में लगातार दो साल से रह रहे थे। साबित नहीं कर पाने पर उन्हें बिना किसी अदालती कार्यवाही के देश से बाहर निकाल दिया जाएगा। बता दें कि ये निर्देश ट्रम्प के इलेक्शन कैम्पेन में किए गए वादों का नतीजा है, जिसमें उन्होंने इमिग्रेशन लॉ को और मजबूत करने को कहा था।  ओबामा के दौर में देश में गैरकानूनी तौर पर रह रहे इमिग्रेंट्स को अकेला छोड़ दिया जाता था। अब  इमिग्रेंट्स को दो कैटेगरी में रखा गया है। एक वो जिन्होंने बिना परमिशन बॉर्डर क्रॉस की और दूसरे वो जो देश में वीजा में तय वक्त से ज्यादा दिनों तक रह रहे।

 ट्रंप प्रशासन  के नए मेमो के मुताबिक, गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस करना अपराध है और ऐसे इमिग्रेंट्स को सबसे पहले यूएस छोड़ना होगा। हालांकि, वीजा से ज्यादा वक्त तक रहने को अपराध नहीं माना जाएगा। लिहाजा ऐसे इमिग्रेंट्स को देशनिकाले के लिए तैयार की जाने वाली प्रायोरिटी लिस्ट में नहीं रखा जाएगा।  नए निर्देश में एक पुराने कानून को भी लागू करवाने की बात की गई है जिसके तहत अफसर सीमा पर पकड़े गए लोगों को जबरन मैक्सिको भेज सकते हैं, वो चाहे जिस भी देश के हों। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि अमरीका के पास विदेशी लोगों को जबरन मैक्सिको भेजने का अधिकार है या नहीं। अमरीका में मैक्सिको के एम्बैसडर गेरोनिमो गुतिरेज ने पॉलिसी में बदलाव बेहद गंभीर बताया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!