ट्रंप ने नहीं स्वीकारी हार लेकिन बाइडेन को सत्ता हस्तांतरण के लिए माने, कहा- ‘‘शुरू करो तैयारी '

Edited By Tanuja,Updated: 24 Nov, 2020 10:33 AM

trump did not give up but agreed to transfer power to biden

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अधिकारियों से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू करने को ...

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अधिकारियों से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू करने को कहा। दरअसल सत्ता हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार संघीय एजेंसी (GSA) की प्रमुख ने कहा था कि वह बाइडेन को व्हाइट हाउस में आने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराएंगी, जिसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है। ट्रंप ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि वह ‘‘लड़ाई जारी रखेंगे और जीत हासिल करेंगे।''

 

अमेरिका में तीन नवम्बर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को विजेता घोषित किया गया है लेकिन ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है।। ट्रंप के अभियान दल ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी एवं धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिनमें से कई को अदालतें खारिज भी कर चुकी है।

PunjabKesari

ट्रंप ने कहा- "मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे ''
‘जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर' (GSA) एमिली मर्फी द्वारा नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिख कर ट्रंप प्रशासन के आधिकारिक तौर पर सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार होने की जानकारी देने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने इस संबंध में किए ट्वीट में लिखा ‘‘ मैं GSA की एमिली मर्फी का देश के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उनको परेशान किया गया, धमकाया गया और गालियां दी गई... और मैं नहीं चाहता कि यह उनके, उनके परिवार या जीएसए के किसी भी कर्मचारी के साथ हो। हमारी लड़ाई जारी रहेगी और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे।'' 

 

बाइडेन-हैरिस सत्ता हस्तांतरण दल के कार्यकारी निदेशक योहानेस अब्राहम ने एक बयान में कहा कि GSA प्रशासक ने राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन और उपराष्ट्रपति चुनाव में हैरिस को चुनाव के स्पष्ट विजेताओं के रूप में मान्यता दी है, नवनिर्वाचित प्रशासन को सत्ता के सुगम और शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

अमेरिका के 160 से अधिक शीर्ष व्यापारियों ने कहा-अब बाइडेन का वक्त
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख दानदाता रहे अमेरिका के 160 से अधिक शीर्ष व्यापार  ने ट्रम्प प्रशासन से  चुनाव  परिणामों को स्वीकार करने और सत्ता हस्तांतरण  प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। 300 से अधिक व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करने वाले न्यूयॉर्क समूह द्वारा सोमवार दोपहर को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप  को अब हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। कई प्रमुख राज्यों में मतदाता धोखाधड़ी के आधारहीन दावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनके सत्ता हस्तांतरण में देरी कर वे देश को जोखिम में डाल रहे हैं । 

 

PunjabKesari

 राष्ट्रपति चुनाव में अनियमितता के साक्ष्य नहीं- कैपिटो
 उधर, अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया से रिपब्लिकन पाटर्ी की सीनेटर शेली कैपिटो ने कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव में बड़े स्तर पर अनियमितता तथा धोखाधड़ी का कोई साक्ष्य नहीं है और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो  बाइडेन की जीत पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।   कैपिटो ने एक बयान जारी कर कहा कि जो कुछ अनियमितताएं और धोखाधड़ी पाई गई हैं और उसके जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। चुनाव परिणामों पर सवाल उठाने के लिए कोई संकेत नहीं है।''  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!