जर्मनी से बाहर निकाला गया था ट्रंप के दादा को?

Edited By ,Updated: 24 Nov, 2016 06:23 PM

trump grandfather had been pulled out of germany

जर्मनी के एक इतिहासकार ने दावा किया कि सन्1900 सदी की शुरूआत में अनिवार्य सैन्य सेवा करने में नाकाम रहने पर अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दादा...

बर्लिन:जर्मनी के एक इतिहासकार ने दावा किया कि सन्1900 सदी की शुरूआत में अनिवार्य सैन्य सेवा करने में नाकाम रहने पर अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दादा को जर्मनी से बाहर निकाल दिया गया था।गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अवैध रूप से अमरीका आकर रहने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की बात की थी।

सीएनएन ने इतिहासकार रोलैंड पॉल के हवाले से कहा कि वर्ष 1905 के एक स्थानीय परिषद के पत्र ने अमरीकी नागरिक बनने वाले फ्रीडरिच ट्रंप को जानकारी दी कि उन्हें जर्मन नागरिकता वापस नहीं दी जाएगी और उनके पास देश छोड़ने या निर्वासित होने के लिए 8 सप्ताह का समय है।माना जाता है कि यह नोटिस उस समय जारी हुआ जब जर्मनी के अधिकारियों ने पाया कि उन्होंने अमरीका के लिए प्रवास से पहले सैन्य सेवा कभी नहीं की।उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रंप ने अवैध रूप से जर्मनी छोड़ा था क्योंकि उन्होंने आव्रजन की अपनी योजना के बारे में अधिकारियों को जानकारी नहीं दी थी।

अमरीका आकर रेस्तरां और बोर्डिंग हाउस के जरिए अपनी किस्मत चमकाने वाले फ्रीडरिच ट्रंप का जन्म कैलस्ताद के बवारिया कस्बे में हुआ था।खबर के अनुसार, ट्रंप खेमे ने शोध पर तुरंत सवालों का जवाब नहीं दिया था।इस शोध के निष्कर्ष इसलिए ज्यादा रूचि वाले हैं क्योंकि अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अवैध रूप से आने वाले परदेसियों के खिलाफ कार्रवाई करने की शपथ ली थी।पॉल ने कहा,‘‘ट्रंप अवैध आव्रजन के खिलाफ बात करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें समय समय पर अपने परिवार की कहानी याद रखनी चाहिए।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!