ट्रंप ने 827 दिन में बोले 10 हजार झूठ

Edited By Tanuja,Updated: 02 May, 2019 10:03 AM

trump has made more than 10 000 misleading claims in 827 days

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक अपने कार्यकाल के 827 दिनों में 10,000 झूठे और भ्रामक दावे कर चुके हैं। अमरीकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की फैक्ट चैकिंग वैबसाइट के मुताबिक ...

 

न्यूयार्कः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक अपने कार्यकाल के 827 दिनों में 10,000 झूठे और भ्रामक दावे कर चुके हैं। अमरीकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की फैक्ट चैकिंग वैबसाइट के मुताबिक पहले 5,000 झूठ बोलने में ट्रंप को 601 दिन लगे। इसका औसत 8 झूठ प्रतिदिन रहा। हालांकि, अगले 5,000 झूठ ट्रंप ने सिर्फ 226 दिनों में बोले। यानी वह हर दिन 23 झूठे दावे जनता के सामने पेश करते रहे।

2 साल का कार्यकाल पूरा करने तक ट्रंप के झूठ की संख्या 8,000 पार कर गई थी। सबसे ताजा आंकड़े 26 अप्रैल के हैं। इस दिन तक वह 10,000 झूठे दावे कर चुके हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप के झूठे दावों के पीछे हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव बड़ी वजह रहे। इस दौरान उन्होंने मैक्सिको बॉर्डर की दीवार और रैलियों में कई भ्रामक दावे किए। इसके अलावा उन्होंने इमिग्रेशन के मुद्दे पर हर 5 में से एक दावा झूठा किया।

रैलियों और ट्विटर पर बोले सबसे ज्यादा झूठ
ट्रंप अकेले रैलियों में ही कुल 22 प्रतिशत झूठे दावे कर चुके हैं। इसके अलावा उनके ट्विटर हैंडल पर भी झूठे दावों की भरमार रहती है। 25 से 27 अप्रैल के बीच में ही उन्होंने करीब 171 गलत बातें कहीं। इनमें जापान, चीन और यूरोपियन यूनियन (ई.यू.) के साथ व्यापार घाटे पर उन्होंने झूठ बोला था। इसके अलावा उन्होंने टैक्स सिस्टम और ओबामाकेयर पर भी झूठ फैलाया। साथी देशों के साथ भी किए भ्रामक दावे ट्रंप  ने हाल ही में साथी देशों के साथ संबंधों पर भी झूठों की झड़ी लगा दी। उन्होंने दावा किया था कि अमरीका ने नाटो का 100 प्रतिशत खर्च दिया, जबकि यह गलत बयान था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि सऊदी अरब और अमरीका के बीच 450 अरब डॉलर के सौदे हुए, जिसे रक्षा विशेषज्ञों ने झूठा पाया।

फैक्ट चैकिंग से खुला राज
‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसका फैक्ट चैकर डाटा बेस ट्रंप के हर बयान पर नजर रखता है। अखबार ने राष्ट्रपति के 100 दिनों की कवरेज के दौरान ऑनलाइन प्रोजैक्ट के तहत फैक्ट चैकर शुरू किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि  ट्रंप तेजी से झूठे दावे कर रहे थे। पहले 100 दिन में ही ट्रंप के दावों में करीब 5 झूठ प्रतिदिन का औसत देखा गया। हालांकि, आगे के समय में ट्रंप के झूठ बढ़ते ही चले गए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!