अमरीका-उ.कोरिया के बीच रिश्तों का नया अध्याय शुरू, जानें ट्रंप-किम बैठक से जुड़ी खास बातें

Edited By Tanuja,Updated: 12 Jun, 2018 04:15 PM

trump kim summit important things related to historic meeting

सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसकर बात भी की...

सिंगापुरः सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसकर बात भी की। दोनों नेताओं के बीच की ये मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक कही जा  रही है। इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाइ प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण है। जाहिर है कि बीते दिनों दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे। एक-दूसरे को परमाणु हमले की धमकी देने वाले देशों के बीच ये मुलाकात इसके चलते और भी खास मानी जा रही है।  कल तक अमरीका को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाला किम जोंग अब परमाणु हथियार छोड़ने के लिए राजी हो गया है। वहीं, ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू हो जाएगा।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई है, तो वहीं बदले में अमेरिका ने प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी है। साझा  दस्तावेज के मुताबिक अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच अब रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। ऐसे की उम्मीद जताई जा रही है कि ये नया रिश्ता कारगर साबित होगा। एेसे में दोनों नेताओं के बीच की ये शिखर वार्ता को सफल बताया जा रहा है। बता दें कि ट्रंप और किम के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोसा के एक होटल में हुई।  उम्मीद जताई जा रही है कि यह पहली शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली साबित होगी । ट्रंप और किम इस वक्त सिंगापुर के अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं। किम जहां सेंट रीजस होटल में ठहरे हैं, वहीं कुछ ही दूरी पर स्थित शांगरी ला होटल में ट्रंप ठहरे हुए हैं।
 जानते हैं दोनों की मुलाकात की कुछ खास बातें...

मुलाकात नहीं था कूटनीतिक एनकाउंटर :
दोनों नेताओं के बीच ये महज मुलाकात नहीं कूटनीतिक एनकाउंटर था। किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप पहली बार आमने-सामने हुए तो दुनिया भर के विशेषज्ञों की नजर दोनों के हाव-भाव पर थी। दुनिया देखना चाहती थी कि किम जोंग से कैसे मिलते हैं ट्रंप।  बाएं से किम जोंग और दाएं से डोनाल्ड ट्रंप की स्टेज पर जैसे ही एंट्री हुई दोनों तरफ से मनोवैज्ञानिक दांव शुरू हो गए। दरअसल ट्रंप ने आते ही जोंग से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। जोंग के कंधे पर हाथ रखा और ये दिखाने की कोशिश की कि इस मीटिंग को लेकर वो किसी तरह के दवाब में नहीं है।
PunjabKesari
मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में लगे रहे ट्रंप: जब तक कैमरे चमकते रहे, ट्रंप मीटिंग से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में लगे रहे। वो कभी जोंग की बांह पर हाथ रखते तो कभी पीठ पर, दोनों मीटिंग के लिए आगे बढ़े तब भी ट्रंप का हाथ जोंग की पीठ पर ही था। मनोविश्लेषकों का मानना है कि इस मीटिंग को लेकर दोनों नेता दबाव में दिख रहे थे। ट्रंप के चेहर पर भी दबाव दिख रहा था। लेकिन किम जोंग ज्यादा दबाव में दिख रहे थे. शुरुआती हिचक दूर होते ही किम जोंग भी सधे और सहज दिखे. उधर, जोंग से दोगुनी उम्र के ट्रंप बार-बार ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वो सुपर पावर अमरीका के सर्वेसर्वा हैं।

ट्रंप ने ये उम्मीद जताई: बैठक के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम से कहा, वे वास्तव में काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं, हमारी चर्चा और रिश्ते शानदार होने वाले हैं। | ट्रंप किम से बोले, मुझे विश्वास है कि हम दोनों देशों के संबंध अच्छे होंगे।'  ट्रंप ने उम्मीद जताई कि वे और किम जोंग उन एक बड़ी समस्या और दुविधा का सामाधान निकालेंगे।. उत्तर कोरियाइ नेता किम जोंग उन के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण के उद्देश्य हुई बैठक में ट्रंप ने कहा एकसाथ काम करके, हम इसका ख्याल रखेंगे। 
PunjabKesari
अकेले हुई बैठक: किम जोंग उन ने कहा कि हमने इस शिखर सम्मेलन के बारे में सभी प्रकार के संदेह और अटकलों को पार कर लिया और मेरा मानना है कि यह शांति के लिए अच्छा है। किम ने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा, 'आपसे मिलना इतना आसान नहीं था, मुझे खुशी है कि हम सारी बाधाओं को पार कर मिल रहे हैं।' व्हाइट हाउस से इस बात की पुष्टि की गई है कि   ट्रंप और किम जोंग के बीच पहले अकेले बैठक हुई, जिसमें केवल अनुवादक मौजूद रहे।  किम के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि हमारी बातचीत अच्छी रही। इस बैठक के बाद दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बैठक हुई।

गार्डन में टहलते रहे : बैठक से पहले ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते अच्छे होंगे और किम से अच्छी बात होगी। उन्‍होंने कहा कि पुराने मतभेद भूलाकर हम आगे आ चुके हैं। किम ने कहा, ''हम अपना इतिहास पीछे छोड़ने का फ़ैसला लिया, दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी।'' ट्रंप ने कहा, ''वे एक व्यापक दस्तावेज़ पर साइन करने वाले हैं।'' किम और ट्रंप लंच के बाद साथ बाहर आए और कुछ देर होटल के गार्डन में टहलते रहे ट्रंप ने पत्रकारों से सिर्फ इतना कहा 'हम कुछ साइन करने जा रहे हैं।'
PunjabKesari
शिखर वार्ता की हिस्सा बनी 80 साल पुरानी उधार की मेज:  सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट में कई पूर्व मुख्य न्यायाधीशों द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी 80 साल पुरानी मेज आज  ट्रंप और किम   के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता का अहम हिस्सा बनी।  सेंटोसा द्वीप के कैपेला सिंगापुर होटल में हुई शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के दौरान दोनों नेताओं और उनकी टीमों ने सागौन की लकड़ी से बनी इस ऐतिहासिक मेज का इस्तेमाल किया। बाद में ट्रंप और किम ने 4.3 मीटर लंबी इसी मेज पर संयुक्त बयान पर दस्तखत किए। स्थानीय कारीगरों ने 1939 में सुप्रीम कोर्ट के लिए यह मेज डिजाइन की थी। दि स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक , शिखर वार्ता के लिए अमरीकी दूतावास को यह मेज उधार दी गई थी। इसे अक्सर सिंगापुर नेशनल गैलरी की तीसरी मंजिल पर बने मुख्य न्यायाधीश के चैंबर में रखा जाता है।   इस मेज ने 1963 में सिंगापुर के पहले एशियाई मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति सहित देश के इतिहास में कई अहम पल देखे हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!