ट्रम्प एक बार फिर ट्वीट में गलती कर बने हंसी का पात्र

Edited By shukdev,Updated: 06 May, 2019 10:22 PM

trump once again made a mistake in the tweet

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एकबार फिर अपने ट्वीट को लेकर हंसी का पात्र बन गए हैं। श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों में 13 करोड़ 80 लाख लोगों के मरने की बात कहने वाले ट्रम्प गलत स्पेलिंग लिखने के कारण हंसी का पात्र बन गए हैं । ट्रम्प ने ट्विटर...

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एकबार फिर अपने ट्वीट को लेकर हंसी का पात्र बन गए हैं। श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों में 13 करोड़ 80 लाख लोगों के मरने की बात कहने वाले ट्रम्प गलत स्पेलिंग लिखने के कारण हंसी का पात्र बन गए हैं । ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा कि विशेष वकील रॉबर्ट मुलर को कांग्रेस के समक्ष पेश नहीं होना चाहिए । अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि वह मुलर को गवाही से नहीं रोकेंगे और इस पर अंतिम निर्णय अर्टानी जनरल विलियम लेंगे। मुलर की 448 पन्नों की जांच रिपोर्ट में 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप संबंधी कोई सबूत नहीं मिले। हालांकि उनकी गवाही से कांग्रेस को ऐसी नई जानकारियां मिल सकती हैं जो अन्यथा सामने नहीं आ सकीं।

ट्र्रम्प ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति के रूप में मुझे मिली जबरदस्त सफलता, शायद इतिहास के किसी भी राष्ट्रपति की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे सफल पहले दो वर्षों के कार्यकाल सहित कई उपलब्धियों के बावजूद उन्होंने मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दो वर्ष चुरा (स्टोलन) लिए जो कभी वापस नहीं आएंगे।' ट्रंप ने ट्वीट में अंग्रेजी शब्द के स्टोलन' की स्पेलिंग में दो एल' लगा दिए थे, जिसका अर्थ मसालों तथा सूखे या कैंडिड फ्रूट की एक फ्रूट ब्रेड है। ट्रम्प ने बाद में अपनी गलती सुधार ली लेकिन तब तक विश्वभर में उनका दो एल वाला स्टोलन' शब्द मशहूर हो चुका था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!