ट्रंप ने सरकार को ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया

Edited By shukdev,Updated: 18 Sep, 2019 08:24 PM

trump ordered the government to impose more sanctions on iran

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब की तेल इकाइयों पर हमले के बाद अपनी सरकार को ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है। ट्रंप ने ट्वीट किया, "मैंने वित्त मंत्री को ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।" अमेरिका पहले ही...

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब की तेल इकाइयों पर हमले के बाद अपनी सरकार को ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है। ट्रंप ने ट्वीट किया, "मैंने वित्त मंत्री को ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।" अमेरिका पहले ही ईरान पर बहुत से प्रतिबंध लगा चुका है जिन्होंने उसकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। इसमें उसके प्रमुख तेल निर्यात उद्योग को बंद करने का प्रयास भी शामिल है। 

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ईरान के खिलाफ नए कदम क्या हो सकते हैं? गौरतलब है कि हाल ही में सऊदी अरब के दो तेल प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले किए गए थे, जिनकी जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी। ईरान पर आरोप है कि उसी ने अपने समर्थक हूती विद्रोहियों को हमले के लिए हथियार मुहैया कराए थे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!