ट्रंप ने किम से मुलाकात के बाद किया बड़ा एेलान, दुनिया के साथ पेंटागन भी हैरान

Edited By Tanuja,Updated: 13 Jun, 2018 01:29 PM

trump pledge to halt military exercises surprises pentagon and seoul

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिंगापुर में किम जोंग-उन के साथ मुलाकात के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य अभ्यास बंद करने की घोषणा की तो इस फैसले ने न सिर्फ उनके सहयोगी देश दक्षिण कोरिया हैरान हुआ बल्कि पेंटागन भी हक्का-बक्का रह गया।

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिंगापुर में किम जोंग-उन के साथ मुलाकात के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य अभ्यास बंद करने की घोषणा की तो इस फैसले ने न सिर्फ उनके सहयोगी देश दक्षिण कोरिया हैरान हुआ बल्कि पेंटागन भी हक्का-बक्का रह गया।  वॉशिंगटन में पेंटागन, विदेश मंत्रालय और वाइट हाउस के अधिकारी अभी तक ट्रंप की घोषणा का असर पता करने में जुटे हुए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता क्रिस्टोफर लोगन ने एक ईमेल में कहा, 'रक्षा मंत्रालय वाइट हाउस के साथ मिलकर अपने सहयोगियों के साथ आगे काम करता रहेगा। आगे की जानकारी मिलने पर हम इससे ज्यादा सूचना आपको मुहैया कराएंगे।'
PunjabKesari
ट्रंप और किम की सफल बैठक की सराहना करते हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने कहा कि इससे अंतिम शीत युद्ध की समाप्ति होगी। लेकिन सोल के साथ सैन्य अभ्यास बंद करने के ट्रंप के वादे से कई दक्षिण कोरियाई स्तब्ध हैं। सालाना सैन्य अभ्यास गठबंधन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। उत्तर कोरिया के खिलाफ दक्षिण कोरिया को अपनी रक्षा के लिए तैयार करना और सोल को क्षेत्र की बड़ी शक्तियों से सुरक्षित रखना।  दक्षिण कोरिया में तैनात अमरीकी सैनिकों ने कहा कि वे अभी भी सैन्य अभ्यास की तैयारियां कर रहे हैं और जब तक उन्हें इस संबंध में निर्देश नहीं मिलेंगे वह ऐसा करते रहेंगे। बता दें कि साल 2015 से अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले सैन्य अभ्यास को Ulchi Freedom Guardian (UFG) कहा जाता है। 

दक्षिण कोरिया में, अमरीकी सेना की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेनिफर लॉवेट ने एक ईमेल के जरिए बताया, 'यहां अमरीकी कमांड को सैन्य अभ्यास रोकने से जुड़ा कोई निर्देश नहीं मिला है। जब तक हमें रक्षा मंत्रालय से कोई अपडेट नहीं मिलता तब तक हम इसी स्थिति को आगे बढ़ाएंगे।' UFG दुनिया के सबसे बड़े सैन्य अभ्यासों में से एक है। बीते साल यह अभ्यास 11 दिनों तक चला था और इसमें करीब 17 हजार 500 अमेरिकी सैनिक और 50 हजार दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने हिस्सा लिया था। इस अभ्यास के तहत उत्तर कोरिया के खिलाफ दक्षिण कोरिया की तैयारियों को जांचा-परखा जाता है। 

ट्रंप की घोषणा के बाद से दक्षिण कोरियाई राजधानी में इस बात का डर है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार नष्ट करने से पहले ही वॉशिंगटन रियायत देने में बहुत जल्दबाजी कर रहा है। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने जल्दबाजी में एक बयान जारी कर बताया कि वह ट्रंप की मंशा जानने की कोशिश कर रहे हैं। ओबामा प्रशासन में पेंटागन अधिकारी रहे ब्रायन मैककियॉन कहते हैं, 'यह काफी बड़ी रियायत है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ट्रंप का आदेश सिर्फ UFG जैसे बड़े सैन्य अभ्यासों पर लागू होता है या उन्होंने कई छोटे-छोटे सैन्य अभ्यासों को लेकर यह घोषणा की है। यह निश्चित रूप से अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई दोनों ताकतों की तैयारी को प्रभावित करेगा।' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!