ट्रंप को दो बड़े झटकेः प्रोटोकोल चीफ व अमेरिकी सीमा प्रमुख ने दिया इस्तीफा

Edited By Tanuja,Updated: 26 Jun, 2019 11:37 AM

trump s protocol chief is quitting just before the g 20 summit

जापान में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रोटोकॉल प्रमुख सीन लॉलर...

वॉशिंगटनः  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप  को एक दिन में 2 बड़े झटकों का सामना करना पड़ा। जापान में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले ट्रंप के प्रोटोकॉल प्रमुख सीन लॉलर के अपना पद छोड़ने की घोषणा के तुरंत बाद ही  अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) एजेंसी के कार्यवाहक आयुक्त ने टेक्सास में प्रवासी बच्चों की हिरासत की चिंताजन स्थितियों पर स्वर मुखर होने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। जॉन सैंडर्स को दो माह पहले ही इस पद पर नियुक्त किया गया था। उनकी जगह अब मार्क मॉर्गन सीमा प्रमुख का पदभार संभालेंगे।

PunjabKesari

बतादें कि   लॉलर अपने कर्मचारियों के प्रबंधन से जुड़ी एक जांच का सामना कर रहे हैं। लॉलर का पद विदेश विभाग में राजदूत के पद के समतुल्य था।अधिकारी ने नाम न जाहिर करने का अनुरोध किया और इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। प्रोटोकॉल प्रमुख के पास राष्ट्रपति की विदेशी नेताओं से मुलाकात के दौरान औपचारिकताओं को संभालने की जिम्मेदारी होती है। अभी यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि बुधवार से शुरू हो रहे ट्रंप के जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे में यह जिम्मेदारी कौन संभालेगा।

PunjabKesari

उधर इस्फातीा देने वाले अमेरिकी सीमा प्रमुख सैंडर्स ने एक पत्र लिख कर कहा कि उन्होंने सीबीपी प्रमुख के पद से पांच जुलाई को इस्तीफा देने का निर्णय किया है। सैंडर्स की विदाई ऐसे समय में हो रही है जब टेक्सास के क्लिंट में एक सीमा गश्त प्रतिष्ठान के क्षमता से अधिक भरे होने और बच्चों को हिरासत में रखने के स्थान में भीषण गंदगी होने का खुलासा हुआ है।

PunjabKesari

यह अमेरिका मेक्सिको की सीमा पर बड़ी संख्या में गिरफ्तारियों के कारण घटते संसाधनों अथवा बढ़ते बोझ की ओर इशारा करता है। अल पासो के निकट स्थित इस प्रतिष्ठान में वकीलों, चिकित्सकों और अन्य लोगों के दल ने यात्रा की थी और वहां हालात का खुलासा किया। कम से कम 250 बच्चों को क्लिंट से सोमवार को स्थानांतरित किया गया है। लेकिन सीबीपी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कुछ 100 बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। सैंडर्स ने हालांकि अपने इस्तीफे के कारण स्पष्ट नहीं किया है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!