अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मीडिया का बड़ा हिस्सा फर्जी खबरें दिखाता है जो लोगों के लिए दुश्मन की तरह है। गौरतलब है कि ट्रंप की इस टिप्पणी से कुछ ही घंटे पहले
वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मीडिया का बड़ा हिस्सा फर्जी खबरें दिखाता है जो लोगों के लिए दुश्मन की तरह है। गौरतलब है कि ट्रंप की इस टिप्पणी से कुछ ही घंटे पहले उनकी बेटी और प्रशासन में प्रमुख अधिकारी इवांका ट्रंप ने कहा था, ‘मैं नहीं मानती कि मीडिया लोगों का दुश्मन है।’ एक कार्यक्रम के दौरान कल इवांका से पूछा गया था कि वह अपने पिता द्वारा ‘मीडिया को बार-बार लोगों का दुश्मन बताये जाने पर क्या सोचती है? उन्होंने कहा था, ‘‘नहीं। मुझे नहीं लगता कि मीडिया लोगों का दुश्मन है।
इवांका ने कहा था, मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया है, और मैं जानती हूं कि उसमें सबकुछ सच नहीं है। ऐसे में मुझे समझ आता है कि लोग ङ्क्षचतित क्यों होते हैं और वह ऐसा क्यों समझते हैं कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इस टिप्पणी के बाद माना जा रहा था कि इस संबंध में पिता-पुत्री के विचार अलग-अलग हैं हालांकि, कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने ट्वीट कर इसे स्पष्ट किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है, ‘‘उन्होंने मेरी बेटी इवांका से पूछा कि मीडिया लोगों का दुश्मन है या नहीं। उसने बिलकुल सही कहा नहीं। फर्जी खबरें लोगों का दुश्मन हैं जो मीडिया के बड़े हिस्से द्वारा दिखायीजाती हैं।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!एमर्सन नंगाग्वा फिर से बने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति, जीता चुनाव
NEXT STORY