मीडिया को लेकर ट्रंप ने किया एेतिहासिक दावा

Edited By ,Updated: 18 May, 2017 02:37 PM

trump says no politician in history has been treated

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दावा किया कि इतिहास में मीडिया ने अभी तक किसी भी राजनीतिज्ञ के साथ इतना बुरा बर्ताव नहीं किया है, जितना कि उनके साथ...

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दावा किया कि इतिहास में मीडिया ने अभी तक किसी भी राजनीतिज्ञ के साथ इतना बुरा बर्ताव नहीं किया है, जितना कि उनके साथ किया है। अनेक प्रकार के विवादों में घिरे ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह आलोचकों को अपने सपनों के रास्ते में आड़े नहीं आने दे सकते हैं।   


ट्रंप ने न्यू लंदन कनेक्टिकट में आयोजित अमरीकी तटरक्षक बल अकादमी के शुभारंभ समारोह में कहा,‘‘हाल में ही मेरे साथ, खास तौर पर मीडिया द्वारा जिस तरह से व्यवहार किया गया, इतिहास में किसी भी राजनीतिज्ञ के साथ नहीं किया गया और मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह सब कह रहा हूं कि मेरे साथ अधिक खराब तरीके से व्यवहार किया गया।’’ उन्होंने कैडेट्स से कहा,‘‘मुझे लगता है कि इसीलिए हमारी जीत हुई। विपत्ति आपको मजबूत बनाती है। कभी मत हारो, कभी कमजोर मत पड़ो और इसके कारण कभी भी एेसा काम करना मत छोड़ो, जिसे आप सही समझते हो।’’   


ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने बहुत कम समय में ही जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने कहा,‘‘कभी भी करने के लिए कुछ नहीं होता, वह कभी भी आसान नहीं होता और आपकी लड़ाई कभी भी अधिक सुसंगत नहीं होती और आपको अधिक सशक्त विपक्ष का सामना करना होगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘कभी भी हार मत मानो और आपके विरोधी को झुकना ही होगा।’’ ट्रंप ने कहा कि उनका निर्वाचन वाशिंगटन के मीडिया या किसी विशेष हितों की पूर्ति के लिए नहीं हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘मैं अपने देश के भूले बिसरे पुरषों एवं महिलाओं की सेवा करने के लिए चुना गया हूं।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!