अमरीका और संयुक्त राष्ट्र ने इदलिब में होने वाले हमलों को लेकर दी चेतावनी

Edited By Tanuja,Updated: 06 Sep, 2018 12:29 PM

trump warns syria russia iran against attack on idlib

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व संयुक्त राष्ट्र ने रूस और तुर्की द्वारा सीरिया में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इदलिब प्रांत में होने वाले हमलों को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि इस हमले से मानव त्रासदी का खतरा बढ़ सकता है

इदलिबः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व संयुक्त राष्ट्र ने रूस और तुर्की द्वारा सीरिया में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इदलिब प्रांत में होने वाले हमलों को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि इस हमले से मानव त्रासदी का खतरा बढ़ सकता है। ट्रंप की इस चेतावनी को खारिज करते हुए रूस ने कहा कि सीरिया का यह क्षेत्र आतंकियों का अड्डा बन गया है। ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, 'सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को इदलिब प्रांत पर बेतहाशा हमले नहीं करने चाहिए। रूस और ईरान इस संभावित मानव त्रासदी में हिस्सा लेकर बहुत बड़ी मानवीय भूल करेंगे। हजारों लोग मारे जा सकते हैं। ऐसी घटना नहीं होने दें।'

संयुक्त राष्ट्र और कई सहायता समूह पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर इदलिब पर पूरी तरह हमला किया गया तो मानवीय तबाही इतनी ज्यादा हो सकती है जितनी सीरिया में सात साल से जारी लड़ाई में कभी देखने को नहीं मिली। संयुक्त राष्ट्र में विशेष सलाहकार और सीरिया में विशेष दूत यान एगलैंड ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "इदलिब में सचमुच अब एक मानवतावादी और राजनीतिक रणनीति की ज़रूरत है और अगर ये सफल होती है तो लाखों लोगों की जानें बच जाएंगी।अगर ये नाक़ामयाब होती है तो अगले कुछ दिनों और कुछ घंटों में हम ऐसा युद्ध देखेंगे जो पिछले किसी भी युद्ध से कहीं ज़्यादा क्रूर होगा, हमारी पीढ़ी का क्रूरतम युद्ध होगा।''
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!