मरयम नवाज बोलीं-विश्वासमत बेअर्थ, अब गिने-चुने दिनों की मेहमान इमरान सरकार

Edited By Tanuja,Updated: 07 Mar, 2021 12:49 PM

trust vote won by pak pm has  no worth  says maryam nawaz

पाकिस्तान में विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा शनिवार को नेशनल असेंबली (संसद) में विश्वासमत हासिल करने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरयम नवाज ने ...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा शनिवार को नेशनल असेंबली (संसद) में विश्वासमत हासिल करने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरयम नवाज ने खान पर निशाना साधा है । उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री इमरान  की उलटी गिनती शुरू हो गई है और उनके सत्ता में अब गिने-चुने  दिन रह गए हैं। इश दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि सीनेट की सीट के चुनाव में हार से इमरान बेनकाब हो गए हैं और विश्वासमत का  कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जीत चुके हैं और बदलाव का समय आ गया है।

 

बता दें कि  शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को विपक्षी दलों के बहिष्कार के आह्वान के बीच नेशनल असेंबली (संसद) में विश्वासमत हासिल कर लिया। इमरान को 342 सदस्यीय निचले सदन में 178 वोट मिले। सामान्य बहुमत के लिए 172 वोट की आवश्यकता थी। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के निर्देश पर बुलाए गए विशेष सत्र में विपक्ष ने हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि 11 दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने मत विभाजन का बहिष्कार किया था।

 

बता दें कि पीडीएम के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के उम्मीदवार अब्दुल हाफिज शेख को सीनेट चुनाव में हरा दिया था। खान के लिए यह बड़ा झटका था, जिन्होंने शेख के लिए खुद प्रचार किया था। सरकार पर संकट आने के साथ ही वित्त मंत्री की हार के बाद विपक्षी दलों ने खान के इस्तीफे की मांग की थी। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!