ट्रंप को बड़ा झटकाः यूक्रेन में अमेरिका के नाटो राजदूत वोल्कर ने दिया इस्तीफा

Edited By Tanuja,Updated: 29 Sep, 2019 04:02 PM

tump impeachment us special envoy in ukraine kurt volker resigns

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चल रही महाभियोग जांच प्रक्रिया के दौरान यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल में नाटो राजदूत कर्ट वोल्कर ने

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चल रही महाभियोग जांच प्रक्रिया के दौरान यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल में नाटो राजदूत कर्ट वोल्कर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह फैसला ट्रंप के यूक्रेन पर उजागर कॉल विवरण के संबंध में व्हिसिलब्लोअर रिपोर्ट सार्वजनिक होने के एक दिन बाद आया। व्हाइट हाउस की रिपोर्ट में इस पूरे प्रकरण में उनका भी नाम शामिल रहा है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति पर प्रतिनिधि सभा में चल रही महाभियोग जांच प्रक्रिया के दौरान वोल्कर का इस्तीफा ट्रंप प्रशासन के लिए बड़ा झटका है। आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की पर दबाव बनाया कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार जो बिडेन और एक यूक्रेनी गैस फर्म का काम देखने वाले उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू करें। ये बातचीत व्हिसिलब्लोअर की शिकायत के बाद सार्वजनिक की गई। इस मामले में वोल्कर का नाम प्रमुख कड़ी के तौर पर सामने आया है। इस फोन कॉल से पहले जेलेंस्की ने वोल्कर को रूडी गिलियानी के बारे में बताया।

 

रूडी, ट्रंप के कानूनी सलाहकार हैं और वो इस केस की प्रमुख कड़ी है। वोल्कर ने गिलियानी के साथ एक बैठक भी की जिसमें उनसे भ्रष्टाचार जांच पर चर्चा हुई। पद से हटाने की थी चर्चा वोल्कर के इस्तीफे की खबर विदेशी मामलों की समिति की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आई। समिति ने कहा था कि उन्हें अगले सप्ताह पद से हटा दिया जाएगा। समिति के मुताबिक, हम अब भी इस घोटाले के बारे में वह सब कुछ सुनने की उम्मीद करते हैं जो वे जानते हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह अभी भी तय दिन पर समिति के साथ बात करेंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!