इर्दोगान ने तुर्की जनमत संग्रह जीता, विपक्ष ने गड़बड़ी का लगाया आरोप

Edited By ,Updated: 17 Apr, 2017 11:54 AM

turkey referendum president erdogan claims victory critics call fraud

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब इर्दोगान ने एक एेतिहासिक जनमत संग्रह मामूली अंतर से जीत लिया जिससे सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत होगी लेकिन इस परिणाम...

इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब इर्दोगान ने एक एेतिहासिक जनमत संग्रह मामूली अंतर से जीत लिया जिससे सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत होगी लेकिन इस परिणाम को लेकर देश बंट गया है और विपक्ष ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।


इस जनमत संग्रह में एेसे संवैधानिक बदलावों को हरी झंडी दी गई है जो इर्दोगान को आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क और उनके उत्तराधिकारी इस्मत इनोनु बाद किसी भी अन्य नेता से अधिक शक्तियां देंगे। सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने कल निर्वाचन आयोग के हवाले से बताया कि 99.5 प्रतिशत मतपत्र पेटियों की गिनती के अनुसार ‘हां’ मुहिम को 51.4 प्रतिशत मत मिले जबकि ‘ना’ मुहिम को 48.6 प्रतिशत मत मिले। इस परिणाम की घोषणा के बाद इर्दोगान ने समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर झंडे फहराए। इर्दोगान ने इस ‘‘एेतिहासिक फैसले’’ के लिए तुर्की की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,‘‘हमने लोगों के साथ हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण सुधार को पहचान लिया है।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!