फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद दो विमान टकराए, कोई घायल नहीं

Edited By Pardeep,Updated: 17 Nov, 2019 10:51 PM

two planes crashed after landing at frankfurt airport no one injured

फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर शनिवार शाम एयर नामीबिया के एक विमान और कोरियन एयर के एक विमान में मामूली टक्कर हो गई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। दोनों विमानों को नुकसान...

फ्रैंकफर्ट एम मैनः फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर शनिवार शाम एयर नामीबिया के एक विमान और कोरियन एयर के एक विमान में मामूली टक्कर हो गई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। दोनों विमानों को नुकसान पहुंचा है।
PunjabKesari
एयर नामीबिया ने रविवार को इसे ‘मामूली हादसा' बताया। फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे की एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब छह बजे हुई। उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
PunjabKesari
कोरियन एयर ने एक बयान में कहा कि एयर नामीबिया के विमान का एक पंख कोरियन एयर के एक विमान के एक हिस्से से टकरा गया। उस वक्त विमान लैंडिंग के बाद टैक्सी वे में खड़ा था। कोरियन एयर के विमान में उस वक्त 241 यात्री और चालक दल के 40 लोग सवार थे। एयर नामीबिया ने एक बयान में कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!