नई उम्मीद: फेफड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित युवक ने कोरोना को दी मात, ठीक होकर लौटा घर

Edited By Tanuja,Updated: 29 Mar, 2020 04:37 PM

uk boy daniel jamesl suffereing from rare disease defeaats corona virus

अमेरिका, इटली, स्पेन , फ्रांस व ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामले तेज से बढ़ते जा रहे हैं। इन देशों में रोजाना मृतकों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है और नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं...

लंदन: अमेरिका, इटली, स्पेन , फ्रांस व ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामले तेज से बढ़ते जा रहे हैं। इन देशों में रोजाना मृतकों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है और नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। हालत यह हैं कि अब लोग हताश होने लगे हैं और कई लोगों का आत्‍मविश्‍वास भी डगमगा गया है। इन सबके बीच ब्रिटेन के 21 साल के डैनियल जेम्‍स लेसे मैक्‍एरनी आशा की नई किरण बनकर सामने आए हैं। डैनियल पहले से ही गंभीर बीमारी के शिकार हैं मगर फिर भी उन्‍होंने कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात दे दी है।

PunjabKesari

गंभीर बीमारी के मरीज डैनियल डैनियल की कहानी इसलिए भी खास है क्‍योंकि माना जा रहा है कि जिनको सांस की बीमारी है या फिर जिनके फेफड़े थोड़े कमजोर हैं, कोरोना संक्रमण होने पर उनके हालात काफी मुश्किल हो जाते हैं। डैनियल के फेफड़े बस 25 प्रतिशत तक ही काम कर रहे थे और इसके बाद भी वह पूरी तरह से ठीक हो गया है। डैनियल लंदन के कैमडेन टाउन के रहने वाले हैं और उन्‍हें सिस्टिक फ्रायब्रोसिस नामक बीमारी है। इस बीमारी में फेफड़ों और शरीर के दूसरे नाजुक अंग ठीक से काम नहीं कर पाते हैं। डैनियल ने डेली एक्‍सप्रेस को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि जब कोविड-19 का उनका टेस्‍ट पॉजिटिव आया तो वह काफी डर गए थे। लेकिन अब वह ठीक हैं और इस समय घर में क्‍वारंटाइन में हैं। डैनियल ने कहा, 'मुझे पता है कि ब्रिटेन में कई लोगों में इसके संक्रमण का खतरा है।

PunjabKesari

आए दिन जो खबरें आती हैं उससे लोग डरे हुए हैं मगर मैं उन्‍हें बस कुछ उम्‍मीद देना चाहता हूं।' डैनियल के मुताबिक उन्‍हें इस बात का जरा भी आइडिया नहीं कि आखिर वह कैसे कोरोना वायरस के संपर्क में आए। लेकिन जब उन्‍हें इसका पता लगा तो उन्‍होंने ठान लिया था कि हर हाल में जीतकर ही सामने आना है। डैनियल के मुताबिक एक ऐसा इंसान जिसके बस 25 प्रतिशत फेफड़े ही काम कर रहे हों और जो सिस्टिक फ्रायब्रोसिस का मरीज हो, उसके लिए कोविड-19 कुछ नहीं हैं। डैनियल के मुताबिक बहुत से लोग इस बीमारी को मात दे सकते हैं। डैनियल को तेज बुखार था, गले में दर्द था और काफी सिरदर्द था। मगर दो हफ्तों बाद वह अब घर पर हैं और उनका टेस्‍ट निगेटिव आया है। वह कहते हैं कि इस बात का भरोसा रखिए कि आपके शरीर का इम्‍यू‍न सिस्‍टम भी काम करता है।

PunjabKesari

डैनियल के शब्‍दों में, 'सकारात्‍मक रहिए और ऐसे लोगों के साथ रहिए जिन पर आप विश्‍वास कर सकते हैं।' डैनियल को चार वर्ष की आयु से ही सिस्टिक फ्रायब्रोसिस की बीमारी है। इसके अलावा वह डायबिटीज के भी मरीज हैं। पांच मार्च को उन्‍होंने सिस्टिक फ्रायब्रोसिस यूनिट से संपर्क किया था। उन्‍होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था। नौ मार्च को उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जब 10 मार्च को वह जागे तो उन्‍हें फ्लू के लक्षण लगे। इसके बाद उनका टेस्‍ट किया गया और वह पॉजिटिव आया। 16 मार्च को उनका एक और टेस्‍ट हुआ और वह फिर पॉजिटिव आया। डैनियल को इसके बाद स्‍पेशल एंबुलेंस में घर ले जाया गया और उन्‍होंने खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया। इस हफ्ते 23 मार्च को उनका एक और टेस्‍ट आया और वह निगेटिव था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!