शो में कॉलर ने तीन तलाक को लेकर कही एेसी बात, एंकर ने काट दिया फोन (देखें वीडियो)

Edited By Tanuja,Updated: 04 Jun, 2018 12:10 PM

uk maajid shuts down caller who claims impress white people

ब्रिटेन के डिजिटल रेडियो पर प्रसारित एक कार्यक्रम दौरान की गई गैर जिम्मेदाराना रवैये का वीडियो वायरल हो रहा  है । दरअसल लीडिंग ब्रिटेन्स कन्वर्सेशनन शो(एलबीसी) में जब एक कॉलर ने तीन तलाक का विरोध किया तो एंकर  माजिद नवाज ने फोन ही काट दिया...

लंदनः ब्रिटेन के डिजिटल रेडियो पर प्रसारित एक कार्यक्रम दौरान की गई गैर जिम्मेदाराना रवैये का वीडियो वायरल हो रहा  है । दरअसल लीडिंग ब्रिटेन्स कन्वर्सेशनन शो(LBC) में जब एक कॉलर ने तीन तलाक का विरोध किया तो एंकर  माजिद नवाज ने फोन ही काट दिया। कॉलर ने आरोप लगाया था कि माजिद रेडियो पर गोरे लोगों को प्रभावित करने में लगे हैं।

इस पर माजिद ने कॉलर का फोन काट दिया।माजिद ने फोन काटने के बाद मूल विषय पर फिर चर्चा शुरू की। क्या एक महिला के पास इस्लाम के तहत तलाक की इजाजत है। इस पर अली ने कहा कि यदि महिला तलाक चाहती है तो मैं उसे दूंगा।इस पर माजिद ने कहा-लेकिन मैं आपकी पत्नी नहीं बनना चाहूंगा। दरअसल ब्रिटेन के इस मशहूर रेडियो प्रोग्राम में चर्चित रेडियो प्रसारक माजिद नवाज विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस दौरान उन्होने एक कॉलर को बातचीत के लिए अपने साथ जोड़ा, उसका नाम अली था। कॉलर अली ने तीन तलाक की गलत व्याख्या का आरोप लगाया।

कॉलर अली ने कहा कि शरियत में तीन तलाक की व्यवस्था है। इस पर रेडियो प्रसारक माजिद नवाज ने कई तर्क सामने रखे।  उन्होंने ब्रिटेन में रहने वाले 60 फीसद मुस्लिमों की ब्रिटिश लॉ के तहत शादियों के पंजीकरण न होने का मुद्दा भी उठाया।इस पर कॉलर अली ने आंकड़ों को झूठा करार देते हुए इसे माजिद की ओर से मनगढ़ंत बताया ।दोनों पक्षों में तीखी बहस होने के बाद आखिरकार माजिद ने कॉलर का फोन काट दिया। फिर उसके बाद माजिद ने मुस्लिम महिलाओं के तलाक से जुड़े मुद्दे पर चर्चा शुरू की

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!