ब्रिटेन के डाउनिंग स्ट्रीट दिवाली समारोह में परोसा गया मांसाहार और शराब, PM स्टार्मर ने मांगी माफी

Edited By Tanuja,Updated: 16 Nov, 2024 02:41 PM

uk pm apologises for serving meat and alcohol during diwali event

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के कार्यालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास-सह-कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के आयोजन में हुई ‘चूक' के लिए माफी मांगी जिसमें कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने ...

London: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के कार्यालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास-सह-कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के आयोजन में हुई ‘चूक' के लिए माफी मांगी जिसमें कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने मांसाहार और शराब परोसे जाने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि बयान में कार्यक्रम के मेनू का सीधा संदर्भ नहीं दिया गया, लेकिन स्टार्मर के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि टीम ने समुदाय को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नहीं दोहराया जाएगा। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली मनाने वाले विभिन्न समुदायों का स्वागत करते हुए खुशी हुई।''

 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों द्वारा हमारे देश में दिए गए बड़े योगदान और कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और आकांक्षा के साझा मूल्यों से सरकार के प्रेरित होने की प्रशंसा की। कार्यक्रम के आयोजन में एक गलती हुई थी।'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे पर भावना की ताकत को समझते हैं और इसलिए समुदाय से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।'' यह बयान ब्रिटिश इंडियन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा द्वारा स्टार्मर को एक औपचारिक पत्र भेजने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि यह समारोह ‘कई हिंदुओं के रीति-रिवाजों के अनुरूप नहीं था।'

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उनके पत्र में लिखा है, ‘‘मुझे लगता है कि यह इस साल के आयोजन की खराब बात है - कई ब्रिटिश नागरिकों के प्रिय रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में जानकारी की निराशाजनक कमी के साथ ऐसा हुआ।'' उन्होंने कहा, ‘‘लीसेस्टर ईस्ट के अपने निर्वाचन क्षेत्र में हजारों हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक हिंदू के रूप में, मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ है कि इस साल के उत्सवों को इस चूक के परिणामस्वरूप राज्य के सबसे बड़े कार्यालय में नकारात्मकता ने प्रभावित किया।''  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!