ब्रेक्जिट समझौता नहीं होने के लिए तैयार रहे ब्रिटेन : ट्रंप

Edited By shukdev,Updated: 02 Jun, 2019 07:30 PM

uk ready to not be ready for breakage agreement trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन को ब्रेक्जिट समझौते पर सरकार की बातचीत में इसके नेता निजेल फराज को शामिल करना चाहिए तथा ब्रिटेन को बगैर किसी समझौते केे यूरोपीय संघ से अलग होने की तैयारी करनी चाहिए। ट्रंप ने संडे ...

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन को ब्रेक्जिट समझौते पर सरकार की बातचीत में इसके नेता निजेल फराज को शामिल करना चाहिए तथा ब्रिटेन को बगैर किसी समझौते केे यूरोपीय संघ से अलग होने की तैयारी करनी चाहिए। ट्रंप ने संडे टाइम्स को दिए साक्षात्कार में ब्रेक्जिट मसले पर ब्रिटेन सरकार के प्रयासों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसका यूरोपीय संघ से बाहर जाना तय है। 

सोमवार को ट्रंप के ब्रिटेन की यात्रा पर जाने से पूर्व यह साक्षात्कार प्रकाशित किया गया है। शनिवार को ट्रम्प ने बोरिस जॉनसन को कंजर्वेटिव पार्टी का ‘उत्कृष्ट' नेता बताया। राजनयिक सम्मेलन की चर्चा करने पर ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे के कट्टर आलोचक ब्रेक्जिट पार्टी के नेता हैं जो यूरोपीय संघ के साथ बातचीत में ‘बहुत कुछ' प्रदान करने की क्षमता रखते हैं और उन्हें इसमें शामिल किया जाना चाहिए। बीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूरोपीय संघ की वार्ता से यदि ब्रिटेन को कुछ नहीं मिलता है तो उसे संघ की बातचीत से भी दूर हो जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा,‘यदि आपको वह सौदा नहीं मिलता है जो आप चाहते हैं। यदि आपको उचित सौदा नहीं मिलता है, तो आप चले जाते हैं।' इस बीच, लंदन के मेयर, सादिक खान ने ट्रम्प की यात्रा को ‘बढ़ते वैश्विक खतरे के सबसे प्रबल उदाहरणों में से एक' के रूप में चिह्नित किया है। ऑब्जर्वर में लिखे लेख में, खान ने कहा,‘दुनिया भर में दक्षिण धुरपंथियों में वृद्धि हो रही है जो हमारे कठिन संघर्ष के बाद हासिल किए गए अधिकारों, स्वतंत्रता और उन मूल्यों के लिए चेतावनी है जिन्होंने हमारे उदार एंव लोकतांत्रिक समाजों को 70 से अधिक वर्षों से परिभाषित किया है।'

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!