महिला ने कूड़े में फैंक दी ब्वायफ्रैंड की 6000 करोड़ की चीज, अब लाखों टन कचरे में खोजने को लेकर मचा बवाल

Edited By Tanuja,Updated: 28 Nov, 2024 03:22 PM

uk woman threw away boyfriend s rs 5 900 crore bitcoin in trash

ब्रिटेन के वेल्स में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हार्ड ड्राइव गलती से कूड़े में फेंक दी जिसमें...

London: ब्रिटेन के वेल्स में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हार्ड ड्राइव गलती से कूड़े में फेंक दी जिसमें लगभग  8,000 बिटकॉइन  थे, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 6000 करोड़ रुपए (569 मिलियन पाउंड)  आंकी जा रही है। यह घटना तब हुई जब हार्ड ड्राइव कचरे के ढेर में दब गई, और अब इसे निकालने की कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है।

 

 जानें पूरा मामला   
यह  घटना वेल्स के न्यूपोर्ट शहर में घटित हुई। महिला  एडी-इवांस  का कहना है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड  जेम्स हॉवेल्स  ने घर की सफाई के दौरान कुछ सामान कूड़े में डालने को कहा था। इस सामान में एक हार्ड ड्राइव भी थी, जिसमें जेम्स ने  2009 में खरीदी गई बिटकॉइन सुरक्षित रखी थीं।  महिला का दावा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस हार्ड ड्राइव में इतनी महत्वपूर्ण संपत्ति थी। जेम्स हॉवेल्स ने इस घटना को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा बताया। उनका कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से हार्ड ड्राइव को ढूंढने के लिए प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से लैंडफिल साइट की खुदाई के लिए कई बार अनुमति मांगी, लेकिन हर बार उनके अनुरोध को अस्वीकृत कर दिया गया।  हॉवेल्स ने वादा किया है कि यदि हार्ड ड्राइव मिल जाती है, तो वह बिटकॉइन के कुल मूल्य का  10% हिस्सा न्यूपोर्ट को दान करेंगे, ताकि इस शहर को एक आधुनिक ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाया जा सके।  

  
न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल के खिलाफ मुकदमा दायर
हॉवेल्स ने लैंडफिल तक पहुंचने से रोकने के लिए  5900 करोड़ रुपये  का मुकदमा न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल के खिलाफ दायर किया है।  काउंसिल ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि  लैंडफिल की खुदाई  पर्यावरणीय कारणों  से संभव नहीं है।  खुदाई करने से क्षेत्र में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और पर्यावरण को नुकसान हो सकता है।  खुदाई एक महंगा और जोखिम भरा प्रयास है, जिसमें हार्ड ड्राइव मिलने की कोई गारंटी नहीं है। महिला ने इस मामले पर कहा कि  मुझे नहीं पता था कि उस बैग में इतना महत्वपूर्ण सामान था। अगर हार्ड ड्राइव मिल जाती है, तो वह इसमें किसी भी हिस्से की दावेदार नहीं होंगी। उनका कहना है, मैं सिर्फ चाहती हूं कि जेम्स इस बारे में बात करना बंद कर दें। 

 

क्या है बिटकॉइन ?

  • बिटकॉइन वर्चुअल करेंसी की सबसे लोकप्रिय और मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है।  
  •  यह  डिजिटल करेंसी  है, जिसे किसी केंद्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता।  
  •  बिटकॉइन का उपयोग लेन-देन, निवेश, और भुगतान के लिए किया जाता है।  
  •  इसके अलावा, 4,000 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी  मौजूद हैं, लेकिन बिटकॉइन सबसे अधिक चर्चित और मूल्यवान है।  

 

खोजने की चुनौती 
न्यूपोर्ट की लैंडफिल साइट पर 1 लाख टन से अधिक कचरा जमा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कचरे के ढेर में एक छोटी हार्ड ड्राइव को खोजना अत्यंत कठिन है। इस प्रयास में लाखों पाउंड खर्च हो सकते हैं। खुदाई की प्रक्रिया कई महीनों तक खिंच सकती है।   हार्ड ड्राइव मिलने के बाद भी यह सुनिश्चित नहीं है कि बिटकॉइन डेटा सुरक्षित रहेगा। जेम्स हॉवेल्स की कानूनी लड़ाई दिसंबर में आगामी सुनवाई के लिए है।  न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल अभी भी अपने रुख पर अडिग है और खुदाई की अनुमति देने से मना कर रही है।   विशेषज्ञ इस मामले को क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते प्रभाव और इसके साथ जुड़े खतरों का उदाहरण मानते हैं।  
 


 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!