Edited By Pardeep,Updated: 06 Aug, 2024 12:11 AM
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए अपनी एजेंसी जिसे UNRWA के नाम से जाना जाता है, से नौ कर्मचारियों को निकाल दिया है।
इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए अपनी एजेंसी जिसे UNRWA के नाम से जाना जाता है, से नौ कर्मचारियों को निकाल दिया है। आंतरिक जांच में पाया गया है कि वे 7 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ हमास के नेतृत्व वाले हमले में शामिल हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कार्यालय ने सोमवार को पत्रकारों को दिए एक संक्षिप्त बयान में इस कदम की घोषणा की। इसने हमले में UNRWA कर्मचारियों की संभावित भूमिका के बारे में विस्तार से नहीं बताया। इसने कहा कि नौ में सात कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें पहले इन दावों के चलते निकाल दिया गया था।
उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, "नौ लोगों के लिए, सबूत यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त थे कि वे 7 अक्टूबर के हमलों में शामिल हो सकते हैं।"
संयुक्त राष्ट्र की आंतरिक निगरानी संस्था इस एजेंसी की जांच तब से कर रही है, जब जनवरी में इजरायल ने 12 UNRWA कर्मचारियों पर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में शामिल होने का आरोप लगाया था।