दुनिया भर में 11 से 16 साल के बच्चे इंटरनेट पर हो रहे बदसलूकी के शिकार

Edited By Tanuja,Updated: 10 Oct, 2018 06:16 PM

un report says teen kid are victim of internet bullying

दुनिया भर के teenage बच्चे इंटरनेट पर लगातार बदसलूकी के शिकार हो रहे हैं। ये खुलासा संयुक्त राष्ट्र  (UN) ने बच्चों पर किए एक अध्य्यन के बाद  जारी रिपोर्ट  में किया...

संयुक्त राष्ट्रः  दुनिया भर के teenage बच्चे इंटरनेट पर लगातार बदसलूकी के शिकार हो रहे हैं। ये खुलासा संयुक्त राष्ट्र  (UN) ने बच्चों पर किए एक अध्य्यन के बाद  जारी रिपोर्ट  में किया। रिपोर्ट के मुताबिक 11 से 16 साल के बच्चों के खिलाफ इंटरनेट पर बदसलूकी की घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं, दुनिया भर में 13 करोड़ या हर तीन में से एक बच्चा किसी न किसी तरह की धमकी का शिकार हुआ है। इस  रिपोर्ट के अनुसार 2010 में 11 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के खिलाफ इंटरनेट पर बदसलूकी और धमकी देने जैसे सिर्फ 7 प्रतिशत मामले दर्ज हुए थे जबकि 2014 में बढ़कर ये 12 प्रतिशत हो गए।

संयुक्त राष्ट्र में महासचिव की बच्चों के खिलाफ हिंसा मामलों की विशेष प्रतिनिधि मार्टा सैंटोस पाइस ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा से संरक्षण हासिल करना बच्चों का मौलिक मानवाधिकार है। मार्टा ने जोर दे कर कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा या धमकी देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि हिंसक बर्ताव से बच्चों के मनोभाव पर बेहद गहरा चोट होता है। इंटरनेट या फिर सामने से हिसंक बर्ताव झेलने पर बच्चें सहम जाते हैं और इस डर का असर स्थायी असर छोड़ता है।

अध्ययन के मुताबिक 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 20% बच्चे कहते हैं कि वे ऑनलाइन आक्रामकता या धमकी के शिकार हुए हैं। शोध के मुताबिक बच्चों में ये कुंठा इस कदर घर कर जाती है कि वो अकेलापन के शिकार हो जाते हैं। इस अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार इथियोपिया, भारत, पेरू और वियतनाम के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि बच्चों के स्कूल छोड़ने या स्कूल जाने से बचने की सबसे बड़ी वजह शिक्षकों और अन्य छात्रों का बुरा बर्ताव है। बच्चों के कोमल मन में स्कूल में शिक्षक या साथ के बच्चों की धमकी और हिंसा का इतना प्रभाव पड़ता है कि वो दोबारा स्कूल जाना नहीं चाहते।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!