Unlock UK: अगले हफ्ते से ब्रिटेन में खत्म हो जाएंगी कोरोना पाबंदियां, जॉनसन बोले-लोगों को इसके साथ जीना सीखना होगा

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Feb, 2022 04:35 PM

unlock uk  corona restrictions will end in britain from next week

ब्रिटेन सरकार ने इस बातत की पुष्टि की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए अगले हफ्ते से सेल्फ आइसोलेशन में रखना कानूनी अनिवार्यता नहीं होगी। ब्रिटेन ने ‘‘कोविड के साथ जीने'''' की योजना के तहत यह घोषणा की है।

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन सरकार ने इस बातत की पुष्टि की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए अगले हफ्ते से सेल्फ आइसोलेशन में रखना कानूनी अनिवार्यता नहीं होगी। ब्रिटेन ने ‘‘कोविड के साथ जीने'' की योजना के तहत यह घोषणा की है। इस बात की भी संभावना है कि कोरोना वायरस की जांच भी कम की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए सभी कानूनी प्रतिबंधों को खत्म किए जाने से ब्रिटने में लोग अपनी ‘‘स्वतंत्रता को प्रतिबंधित किए बिना अपनी रक्षा कर सकेंगे।''

 

बहरहाल, सरकार के कुछ वैज्ञानिक सलाहकारों का कहना है कि यह एक जोखिम भरा कदम है, जिससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है और भविष्य में आ सकने वाले वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ देश की सुरक्षा प्रणाली कमजोर पड़ सकती है। जॉनसन नीत ‘कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार' ने जनवरी में अधिकतर प्रतिबंध हटा लिए थे। इंग्लैंड के अस्पतालों को छोड़कर अन्य स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता पहले ही समाप्त की जा चुकी है।

 

ब्रिटेन में 12 साल और उससे अधिक आयु के 85 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार ने कहा कि अब covid-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद पांच दिन तक पृथकवास में रहने की अनिवार्यता कानूनी बाध्यता नहीं होगी। सरकार आइसोलेशन को लेकर केवल परामर्श जारी करेगी और कोरोना वायरस को अब फ्लू की तरह समझा जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!