मतदान पर अमरीका में हो सकता है साइबर हमला

Edited By ,Updated: 04 Nov, 2016 04:56 PM

us accuses russia of cyber attacks to disrupt election

अमरीकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमरीकी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि मतदान के दिन अमरीका पर रूस समर्थित साइबर हमला हो सकता...

जैकसनविले(अमरीका):अमरीकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमरीकी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि मतदान के दिन अमरीका पर रूस समर्थित साइबर हमला हो सकता है। रिपोर्टों में बताया गया है कि हालांकि चुनाव के नतीजों पर इस तरह के साइबर हमलों का कोई असर नहीं पड़ेगा,यह नतीजों की वैधता पर शक के बीज बो सकता है।

वाशिंगटन पोस्ट ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए कहा,‘‘यह आकलन अमरीकी जासूसी एजेंसियों में व्याप्त व्यापक चिंता प्रतिबिंबित करता है कि अमरीकी लोकतंत्र के तंत्रों पर आघात पहुंचाने का रूस का एक माह लंबा अभियान निकट इतिहास का सर्वाधिक विभाजनकारी चुनावी अभियान होगा जो चुनाव के बाद भी शायद जारी रहे और राजनीतिक उथलपुथल को विस्तार और बढ़ावा दे।’’  


अमरीकी मीडिया ने प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के सदस्य एवं शीर्ष डैमोक्रेटिक सांसद एडम बी शिफ के हवाले से कहा है,‘‘मैं समझता हूं कि यह कहना सही है कि रूसी नहीं समझें कि वे नतीजे तय कर सकते हैं।’’शिफ ने कहा कि फिर भी रूसी खुफिया सेवाएं ‘‘हैक किए गए दस्तावेजों के खजाने में झाकेंगे और विचार करेंगे कि वे क्या जारी कर सकते हैं।’’एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में एनबीसी न्यूज ने कहा कि सरकारी अधिकारी मानते हैं कि रूस या किसी और देश के हैकर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाले मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। वे साइबर हमले का सामना करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास चला रहे हैं।

समाचार चैनल के अनुसार रूस को आगाह किया गया है कि वास्तविक मतदान में मतगणना में हेरफेर करने की कोशिश को गंभीर अतिक्रमण माना जाएगा।अमरीकी मीडिया ने 2 साल पहले से रूस में राजदूत रहे माइकल मैकफॉल के हवाले से कहा,‘‘रूसी आक्रामक मुद्रा में हैं और अमरीका उसका जवाब देने के लिए, और उच्चतम स्तरों पर रणनीतियां बनाने के लिए काम कर रहा है।’’
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!