चीन का सपना अमरीका के लिए उत्तर कोरिया से बड़ी चुनौतीः  एडमिरल हैरी

Edited By Tanuja,Updated: 31 May, 2018 12:45 PM

us admiral says china is asia s biggest long term threat

अमरीकी एडमिरल हैरी हैरिस एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि कि चीन का ''विरासत का सपना'' वाशिंगटन के लिए सबसे दीर्घकालिक चुनौती है...

न्यूयॉर्कः अमरीकी एडमिरल हैरी हैरिस एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि कि चीन का 'विरासत का सपना' वाशिंगटन के लिए सबसे दीर्घकालिक चुनौती है। उन्होंने कहा कि परमाणु क्षमता से लैस उत्तर कोरिया अमरीका तक पहुंच सकता है, ये बात स्वीकार नहीं की जा सकती है, लेकिन चीन हमारे लिए उससे भी बड़ी चुनौती है।

हैरी ने कहा कि अमरीका और उसके सहयोगियों की भागेदारी और जुड़ाव के बिना चीन एशिया में विरासत का सपना पाले है। अमरीकी एडमिरल यहां एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गौरतलब हो कि हैरिस इससे पहले चीन को चेतावनी भी जारी कर चुके हैं।

उस वक्त हैरिस पैसिफिक कमांड के इंचार्ज थे और तब चीन की ओर से प्रशांत महासागर में अपनी सेना तैनात कर दी गई थी। एडमिरल हैरिस ने रूस को लेकर भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने मॉस्को की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!