ईरान के विदेश मंत्री ने घेरा अमरीका, कहा बातचीत खत्म करने के लिए खुद जिम्मेदार

Edited By Isha,Updated: 01 Aug, 2018 10:07 AM

us can only blame itself for jcpoa withdrawal iran foreign minister

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद कारीफ ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होकर अमेरिका ने ही बातचीत खत्म की है जिसके लिए उसे स्वयं को

लंदनः ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद कारीफ ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होकर अमेरिका ने ही बातचीत खत्म की है जिसके लिए उसे स्वयं को दोषी ठहराना चाहिए।  कारीफ ने ट्वीट किया, अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होकर दोनों देशों के बीच बातचीत खत्म करने के लिए अमेरिका केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता है। इससे पहले सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिना किसी शर्त ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी।  

 ट्रम्प ने कहा कि ईरान परमाणु समझौते से अमरीका के अलग होने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए वह बिना किसी शर्त के ईरान के नेता से मिलने के लिए तैयार हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने इटली के प्रधानमंत्री के साथ सोमवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, यदि वे मिलना चाहते हैं तो मैं निश्चित रूप से ईरान के नेता से मिलूंगा। मुझे नहीं पता कि वे अभी तैयार हैं। मैंने ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग किया। वह एक बेतुका समझौता था। मुझे विश्वास है कि वे शायद मिलना चाहते हैं और मैं किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हूं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!