USA में विकराल हुआ कोरोनाः 24 घंटों में 1200 की मौत, पैरों में GPS ट्रैकर बांध हो रही संक्रमितों की निगरानी

Edited By Tanuja,Updated: 06 Apr, 2020 10:33 AM

us coronavirus deaths top 1200 in last 24 hours eyes on people from gps

चीन से दुनिया भर में फैल चुका कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे अबतक 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।...

वॉशिंगटनः चीन से दुनिया भर में फैल चुका कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे अबतक 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है यहां यह विकराल रूप लेता जा रहा है।। पिछले 12 घंटों में अमेरिका में वायरस की वजह से 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तकरीबन 69,419 लोगों की जान ले ली है। इसमें सबसे अधिक इटली में 15887, स्पेन में 12641 मौतें हुई हैं।

PunjabKesari

वहीं, कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीन में अब हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर होने लगे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 3,37,274 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा 9,633 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से मदद भी मांगी है। ट्रंप ने पीएम मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भिजवाने को कहा था। इसके जवाब में भारत ने कहा कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते हमसे जितना हो सकेगा, हम मदद करेंगे। व

 

कोरोना से बचाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशवासियों को जन स्वास्थ्य उपाय के तौर पर स्कार्फ या घर पर बने मास्क से चेहरा ढकने का सुझाव दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह खुद मास्क नहीं पहनेंगे। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का हवाला देते हुए ट्रंप ने लोगों से स्कार्फ या घर पर बने कपड़े के मास्क से चेहरा ढकने लेकिन चिकित्सा वाले मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए छोड़ने का अनुरोध किया है।

PunjabKesari

 पैरों में GPS ट्रैकर बांध हो रही संक्रमितों की निगरानी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास हो रहे हैं, लेकिन कई संक्रमित अब भी खुद को पृथक रखने की बजाय घरों से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे लोगों को नियंत्रित रखने के लिए अमेरिका के लुईसविले शहर में नया तरीका अपनाया गया है। इसके तहत कोरोना संक्रमितों के पैरों में जीपीएस ट्रैकर बांधकर नजर रखी जा रही है।स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. सारा मोयर ने बताया कि स्थानीय अदालत ने एक मामले में कोरोना संक्रमित मरीज और एक संदिग्ध व्यक्ति को घर पर रहने का आदेश दिया लेकिन वह अक्सर घर से बाहर निकल रहा था। इस पर अदालत ने उसके शरीर पर ट्रैकर लगाने और 14 दिन घर पर पृथक रखने का आदेश दिया है।

PunjabKesari

घर से बाहर निकलने पर चलेगा मुकद्दमा
जज एजेंला बिसिग ने इस मामले में सुधार विभाग को आदेश दिया है कि यदि इन 14 दिनों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति दोबारा घर से बाहर निकलता है या ट्रैकर को शरीर से अलग कर देता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा।  लुईसविले शहर में एकमात्र व्यक्ति नहीं है, जिसे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस प्रकार का ट्रैकर बांधा गया हो। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अब तक इस प्रकार के आधा दर्जन के करीब मामले सामने आ चुके हैं, जिन्हें लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर इस प्रकार से ट्रैकिंग डिवाइस बांधा गया है। इसके जरिए लगातार उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है।     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!