ट्रंप से मतभेदों के चलते अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने दिया इस्तीफा

Edited By Isha,Updated: 21 Dec, 2018 11:49 AM

us defense secretary james matis resigns due to differences from trump

डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस की इस्तीफे की सूचना दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मतभेद के कारणॉ मैटिस ने पद से इस्तीफा दिया है। मैटिस का यह इस्तीफा ट्रंप की ओर से सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के संकेत के बाद...

इंटरनैशनल डेस्कः डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस की इस्तीफे की सूचना दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मतभेद के कारणॉ मैटिस ने पद से इस्तीफा दिया है। मैटिस का यह इस्तीफा ट्रंप की ओर से सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के संकेत के बाद आया है। अमेरिका ने ऐलान किया है कि उसने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को परास्त कर दिया है। मैटिस ने अपने इस्तीफे में साफतौर पर ट्रंप प्रशासन से असहमति के संकेत दिए हैं।

मैटिस ने अपने रिजाइन में लिखा, 'आपको यह अधिकार है कि आप अपने विचारों से समानता रखने वाले व्यक्ति को सहयोगी के तौर पर चुनें। ऐसे व्यक्ति को साथ रखें जो इस मुद्दे के साथ ही अन्य मसलों पर भी आपके समान राय रखे। मैं यह मानता हूं कि मेरे लिए पद से इस्तीफा देना ही बेहतर है।'

ट्रंप ने गुरुवार को मैटिस के इस्तीफे को लेकर ट्वीट किया, 'जनरल जिम मैटिस सम्मान के साथ फरवरी के अंत में रिटायर होंगे। उन्होंने बीते दो साल तक मेरे साथ प्रशासन में काम किया। मैटिस के कार्यकाल के दौरान हमने जोरदार प्रगति की है और खासतौर पर नए लड़ाकू हथियारों की खरीद के मामले में। सहयोगी देशों से संबंध स्थापित करने और सैन्य मदद हासिल करने के मामले में उनका योगदान अहम रहा। जल्द ही नए रक्षा मंत्री का नाम तय किया जाएगा। अपनी सेवाओं के लिए जेम्स को धन्यवाद।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!