अमेरिकी चुनाव बना अब तक का सबसे बड़ा सट्टेबाजी इवेंट, जानें कौन है सट्टेबाजों की पसंद- बिडेन या ट्रंप ?

Edited By Tanuja,Updated: 03 Nov, 2020 10:24 AM

us election set to be 1bn betting event with biden firm favourite

पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त अमेरिका में आज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई है। दुनिया के साथ-साथ भारत भी इन चुनावों पर अपनी ...

इंटरनेशनल डेस्कः पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त अमेरिका में आज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई है। दुनिया के साथ-साथ भारत भी इन चुनावों पर अपनी नजर बनाए हुए है। चुनाव में मुख्य उम्मीदवारों  डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। अमेरिका का अगला राष्‍ट्रपति कौन होगा इसकी तस्‍वीर तो नतीजों के बाद साफ होगी लेकिन यह चुनाव सट्टेबाजों के लिए एक बड़ा मौका बनकर आया है। हालांकि अमेरिका में पॉलिटिक्‍स पर सट्टेबाजी गैरकानूनी है बावजूद इसके जहां देश में सट्टा बाजार तेज है वहीं दुनिया भर में दाव लगाए गए हैं।

 

बिडेन की जीत पर लगा रिकॉर्ड सट्टा
इस खेल में शामिल कंपनियों का कहना है कि मौजूदा अमेरिकी चुनाव अब तक का सबसे बड़ा सट्टेबाजी इवेंट बनने जा रहा है। इस चुनाव को लेकर सट्टेबाजी का आलम यह है कि एक खिलाड़ी ने तो जो बिडेन की जीत पर एक मिलियन पाउंड का रिकॉर्ड सट्टा लगाया है। लाडब्रोक्स कोरल ग्रुप में पॉलिटिक्स बेटिंग के प्रमुख मैथ्यू शैडिक ने कहा कि मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव पर बाजी लगाने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। अनुमान है कि सट्टेबाजी उद्योग में वैश्विक स्तर पर लगभग एक अरब पाउंड का सट्टा लगेगा। अमेरिकी चुनाव में सप्ताहांत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर संभावना थोड़ी बढ़ी लेकिन ऑनलाइन सट्टेबाजी के बाजार में फि‍र भी बिडेन पसंदीदा बने रहे।

 

ट्रंप को लेकर संभावनाओं में सुधार
सट्टेबाजों ने ब्रिटिश एक्सचेंज स्मार्केट्स पर बिडेन की जीत की 65 फीसद उम्‍मीद जताई जबकि ट्रंप को लेकर संभावनाओं में महज एक फीसदी (34 से 35%  का सुधार दिखाई दिया। यही कारण है कि एक शख्‍स ने बिडेन पर एक मिलियन पाउंड यानी 1.3 मिलियन डॉलर का बड़ा दाव लगाया। ब्रिटेन स्थित इंटरनेट बेटफेयर एक्सचेंज ने कहा कि यह अब तक का लगाया जाने वाला सबसे बड़ा सट्टा है। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, यदि बिडेन जीत जाते हैं तो इस सट्टेबाज को 1.54 मिलियन पाउंड की भारी भरकम रकम मिलेगी। दरअसल बिडेन पर दाव लगाने की कई ठोस वजहें भी हैं।

 

प्री-पोल सर्वेक्षण भी हैरानीजनक
कई राष्ट्रीय जनमत सर्वेक्षणों में बिडेन ने पर्याप्‍त बढ़त बना रखी है। प्री-पोल सर्वेक्षणों में बिडेन को ट्रंप पर बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है। हालांकि दोनों नेताओं में काफी कड़ा मुकाबला होने की संभावनाएं भी हैं। मैथ्यू शैडिक ने कहा कि फ्लोरिडा में पोल से पता चलता है कि बिडेन अधिक संभावित विजेता हैं लेकिन सट्टेबाजी के बाजारों में ट्रंप भी पसंदीदा बने हुए हैं। बेटफेयर एक्सचेंज ने कहा कि इस बार के अमेरिकी चुनाव अब तक का सबसे बड़ा सट्टेबाजी इवेंट है जिसमें 271 मिलियन पाउंड दांव पर लगे हैं। हालांकि इसके बढ़ने की उम्‍मीद बनी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!