इराक: अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से बड़ा हमला, 2 मिसाइल दागी गई

Edited By shukdev,Updated: 05 Jan, 2020 06:46 AM

us embassy in iraq attacked with rocket

ईराक की राजधानी बगदाद में ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए अमेरिकी दूतावास में रॉकेट से हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक हमला ईरान ने अपने सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया है। हमले के बाद अमेरिकी दूतावास ...

बगदाद: ईराक की राजधानी बगदाद में ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए अमेरिकी दूतावास में रॉकेट से हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक हमला ईरान ने अपने सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया है। हमले के बाद अमेरिकी दूतावास को जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बगदाद में शनिवार शाम मोर्टार के गोले ग्रीन जोन में आ कर गिरे। यह उच्च सुरक्षा वाला वह स्थान है जहां अमेरिकी दूतावास स्थित है। इराकी सेना ने कहा कि एक प्रक्षेपास्त्र जोन के अंदर जा कर गिरा वहीं दूसरा उसके समीप गिरा। सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद सायरन बजने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद दो कतयूशा रॉकेट बगदाद के उत्तर में बालाद एयरबेस पर गिरे। यहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं। इसका आंकड़ा फिलहाल सामने नहीं आया है।

PunjabKesari
गौरतलब है कि अमेरिका ने इराक में एयर स्ट्राइक किया था जिसमें ईरान के कुर्दिस फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। यह हमला तब किया गया था जब वह बगदाद स्थित एयरपोर्ट जा रहे थे। अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच छद्म युद्ध छिड़ने की आशंका पैदा हो गई है। सुलेमानी की शुक्रवार को हुई मौत को दोनों देशों के बीच के अब तक के सबसे बड़े तनाव के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका ने क्षेत्र में हजारों और सैनिक भेजने की बात की है। बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तड़के किए गए हमले में मारे गए 62 वर्ष के सुलेमानी और नौ अन्य लोगों की मौत हो गई थी। 

PunjabKesari
इस बीच अमेरिकी नागरिकों से तत्काल इराक छोड़ने की अपील की गई है और अमेरिकी स्टाफ को तेल क्षेत्रों से निकाल लिया गया है। इराकी सांसद रविवार को आपात सत्र बुला सकते हैं और मतदान कर सकते हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि अमेरिकी हमला, जिसने तेल की कीमतों में जबर्दस्त वृद्धि कर दी है, पासा पलटने वाला साबित हो सकता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!