Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Sep, 2021 01:27 PM

अमरीका ने देश पहुंच रहे कुछ अफगानों में खसरे के मामले सामने आने के बाद विदेशों में मौजूद अपने 2 प्रमुख हवाई अड्डों से अफगान शरणाॢथयों को लेकर अमरीका आने वाली सभी उड़ानें रोक दी हैं।
वाशिंगटन : अमरीका ने देश पहुंच रहे कुछ अफगानों में खसरे के मामले सामने आने के बाद विदेशों में मौजूद अपने 2 प्रमुख हवाई अड्डों से अफगान शरणार्थियों को लेकर अमरीका आने वाली सभी उड़ानें रोक दी हैं। व्हाइट हाऊस की प्रैस सचिव जेन साकी ने कहा कि यह अस्थायी रोक अमरीका में आ रहे लोगों के बीच खसरे के मामले देखे जाने के बाद लगाई गई है। इस रोक से जर्मनी में रामस्टीन हवाई अड्डे पर अभियानों पर ‘गंभीर प्रभाव’ और करीब 10,000 शरणार्थियों पर इसका ‘प्रतिकूल असर’ पड़ेगा।