अमेरिका-ईरान तनावः ट्रंप ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से की सभी विकल्पों पर चर्चा

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jun, 2019 02:07 PM

us iran tension trump discusses all options with top officials

तेहरान द्वारा अमेरीकी सैन्य ड्रोन को गिराने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है...

वॉशिंगटनः  तेहरान द्वारा अमेरीकी सैन्य ड्रोन को गिराने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ड्रोन मामले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक बुला सभी विकल्पों पर चर्चा की। ट्रंप ने पहले इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था ‘‘ईरान ने एक बड़ी गलती कर दी है।'' इसपर पर जवाबी कार्रवाई क्या होगी के सवाल पर ट्रंप ने कहा था, ‘‘ आप को पता चल जाएगा।‘‘ ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘ अगर आप सच जानना चाहते हैं, तो मुझे यह यकीन नहीं हो रहा कि यह इरादतन किया गया।''

PunjabKesari

इस दौरान कैपिटोल हिल में नेताओं ने तनाव को बढ़ाने से बचने की अपील की और कुछ सांसदों ने कहा कि व्हाइट हाउस को कोई भी कदम उठाने से पहले कांग्रेस से विचार-विमर्श करना चाहिए। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ईरान के खिलाफ कठोर नीतियों की वकालत की।हालांकि व्हाइट हाउस खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा , ‘‘ राष्ट्रपति निश्चित रूप से बात सुन रहे थे "जब बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने उनसे सतर्क रहने और पहले से तनावपूर्ण स्थिति को और ना बढ़ाने का आग्रह किया।'' स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने कहा कि एक घंटे से अधिक चली बैठक में अमेरिका की जवाबी कार्रवाई के लिए कोई उचित विकल्प नहीं निकल पाया।
PunjabKesari
सीनेट के प्रमुख नेता मिच मैककोनेल ने कहा, ‘‘ मैं कहूंगा कि प्रशासन तयशुदा प्रक्रिया में जुटा है।'' विदेशी मामलों पर हाउस रिपब्लिकन, खुफिया और सशस्त्र सेवा समितियों ने भी इसी शब्द का इस्तेमाल करते हुए गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘ इस कार्रवाई पर निर्धारित प्रतिक्रिया होनी चाहिए।'' गौरतलब है कि ईरान ने दावा किया है कि उसने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन होने पर अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को गिराया। वहीं अमेरिका का कहना है कि उसका ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था। बता दें कि अमेरिका के ओमान की खाड़ी में टैंकरों पर हुए हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव जारी है।

PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!