अमरीकी सांसदों को पसंद नहीं आ रही ट्रंप की ये योजना

Edited By ,Updated: 19 Nov, 2016 02:44 PM

us lawmakers denounce donald trump s suggestion of registry for muslims

शीर्ष डैमोक्रेटिक सांसदों और मानवाधिकार संगठनों ने मुस्लिम-बहुल देशों से आए प्रवासियों की सूची तैयार करने की नीति को फिर से बहाल करने की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति...

वॉशिंगटन:शीर्ष डैमोक्रेटिक सांसदों और मानवाधिकार संगठनों ने मुस्लिम-बहुल देशों से आए प्रवासियों की सूची तैयार करने की नीति को फिर से बहाल करने की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित योजना की आलोचना की है।


नेशनल सिक्योरिटी एंट्री-एक्जिट रजिस्ट्रेशन सिस्टम(एनएसईईआरएस) 9...11 के हमले के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम है,जिसके तहत खास मुस्लिम बहुल देशों से अमरीका आने वाले लोगों को तत्काल संघीय सरकार के समक्ष पंजीकरण कराना पड़ता है या निर्वासन का सामना करना पड़ता है।सीनेटर डिक डर्बिन ने कहा,‘‘हमारे देश में अरब और मुस्लिमों को लक्ष्य करके विफल कार्यक्रमों को फिर से बहाल करना यह दिखाता है कि अमरीका में चुनाव की रात आई.एस.आई.एस क्यों जश्न मना रहा था।इसकी वजह यह थी कि देश डर के साये में नागरिक अधिकारों को कुचलने की तरफ बढ़ रहा था। 


हमारे शत्रु उत्साहित हैं और नई नियुक्तियों से उनका खेमा मजबूत हो रहा है।’’ डर्बिन ने कहा,‘‘वर्ष 2002 में मैंने इस कार्यक्रम को बंद करने की मांग की थी क्योंकि इससे आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी,इस बात को लेकर गहरी शंका थी।आतंकी विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि इस कार्यक्रम से देश की सुरक्षा के लिए निधार्रित कीमती कोष बर्बाद हुआ और अरब एवं अमरीकी मुस्लिम अलग-थलग पड़ गए।इस तरह के विफल कार्यक्रम आतंकवाद से निपटने की दिशा में गलत कदम हैं और इसकी वापसी कभी नहीं हो, इसके लिए मैं लड़ंगा।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!