भारत-अमरीका रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए सांसदों ने पेश किया संशोधन विधेयक

Edited By ,Updated: 13 May, 2016 11:18 AM

us lawmakers introduce amendment bill to boost defence ties with india ahead of modi visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली संभावित अमरीका यात्रा से पहले चार प्रभावशाली अमरीकी सांसदों ने एक संशोधन विधेयक...

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली संभावित अमरीका यात्रा से पहले चार प्रभावशाली अमरीकी सांसदों ने एक संशोधन विधेयक पेश किया है जिसके कांग्रेस से पारित होने पर भारत-अमरीका रक्षा संबंधों का स्तर ठीक वैसा हो जाएगा जैसा अमरीका और उसके नाटो सहयोगियों के बीच है ।  

कांग्रेस सदस्य जॉर्ज होल्डिंग, एड रॉयस, एलियट एंजेल और भारतीय-अमरीकी एमी बेरा द्वारा लाया गया संशोधन विधेयक बुधवार को नियम संबंधी सदन समिति के समक्ष पेश किया गया । अमरीका-भारत संबंधों पर केंद्रित यह विधेयक नई दिल्ली को संकेत देता है कि वाशिंगटन एक विश्वसनीय और भरोसेमंद रक्षा साझेदार है । यह विधेयक रक्षा प्राधिकार कानून में संशोधन करेगा जिसका पारित होना बहुत जरूरी है ।

संशोधन को प्रतिनिधि सभा में द्विदलीय समर्थन प्राप्त है जिसकी झलक इस तथ्य से मिलती है कि हाउस इंडिया कॉकस के अध्यक्षों कांग्रेस सदस्य होल्डिंग और बेरा ने इसे सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष रॉयस और प्रतिष्ठित सदस्य एंजेल के साथ प्रायोजित किया । 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!