गर्लफ्रेंड की 10 साल की बच्ची को बना डाला मां, US कोर्ट ने सुनाई ये एेतिहासिक सजा

Edited By Tanuja,Updated: 22 Sep, 2018 03:08 PM

us man jailed for 160 years for raping girlfriends 10 yrs old daughter

अमरीका की एक अदालत ने एक एेतिहासिक फैसले में 10 साल की मासूम के साथ रेप करने वाले शख्स को दोषी मानते हुए 160 साल की सजा सुनाई। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2 साल की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोषी निकोलस डिओन को कई बार जघन्य तरीके से...

वॉशिंगटनः  अमरीका की एक अदालत ने एक एेतिहासिक फैसले में 10 साल की मासूम के साथ रेप करने वाले शख्स को दोषी मानते हुए 160 साल की सजा सुनाई। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2 साल की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोषी निकोलस डिओन को कई बार जघन्य तरीके से गर्लफ्रेंड की 10 साल की बेटी का रेप करने का दोषी और इस अपराध को दिल हिला देनेवाला करार दिया। कोर्ट ने 136 साल तक पैरोल नहीं दिए जाने की पाबंदी भी लगाई। 10 साल की पीड़िता ने रेप  के बाद एक बच्चे को भी जन्म दिया। 34 साल के निकोलस को कोर्ट ने 10 से अधिक बार मासूम के साथ रेप का दोषी पाया।

निकोलस ने पहली बार बच्ची का रेप तब किया था, जब वह सिर्फ 8 साल की ही थी। अपने बचाव में निकोलस ने कोर्ट को गुमराह करने की भी कोशिश की और कहा कि उसने कभी बच्ची के साथ सेक्स नहीं किया। उसकी गर्लफ्रेंड ने ही अपनी बेटी के शरीर में जबरन उसका स्पर्म डाल दिया था। पीड़िता की उम्र इस वक्त 12 साल है और सितंबर 2017 में रेप के कारण ठहरे गर्भ से उसने एक बेटे को जन्म दिया। पीड़िता अपनी मां के साथ अटलांटा में रहती थी। मां-बेटी के साथ ही निकोलस भी रहने लगा। उसके संबंध रेप पीड़िता बच्ची की मां से थे। कुछ वक्त बाद महिला ने अपनी बेटी के साथ अटलांटा छोड़कर इंडियाना में रहना शुरू कर दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मां गर्भवती नाबालिग बच्ची का अबॉर्शन करवाना चाहती थी, ताकि किसी को इस बारे में पता नहीं चल सके। हालांकि, स्थानीय लोगों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो पाया। पीड़िता ने बताया कि अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के बाहर एक ग्रुप के प्रदर्शन के कारण मेडिकल सुविधा नहीं मिली और अबॉर्शन नहीं हुआ। बच्ची की मां नहीं चाहती थी कि बेटी के बच्चे का पिता कौन है, यह पता चले। इसलिए वह अबॉर्शन करवाना चाहती थी। बच्ची की मां पर भी अपराधी का साथ देने और गुनाह छुपाने के लिए ट्रायल चल रहा है। 
 
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!