अमेरिकाः भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के बीच 900 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 6,300 विलंब से

Edited By Pardeep,Updated: 08 Aug, 2022 10:24 PM

us over 900 flights canceled 6 300 delayed amid heavy rain and flood warnings

भारी बारिश और अचानक बाढ़ की चेतावनी के बीच, अमेरिका में सभी जगहों पर उड़ानों के रद्द होने और विलंब से चलने का एक और लहर देखी गई। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे

शिकागोः भारी बारिश और अचानक बाढ़ की चेतावनी के बीच, अमेरिका में सभी जगहों पर उड़ानों के रद्द होने और विलंब से चलने का एक और लहर देखी गई। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में 6,378 उड़ानें विलंब से चलीं। 
PunjabKesari
रविवार को शिकागो ओ'हारे में अधिकांश उड़ानें रद्द हुई और देरी से चली, जिसमें लगभग 12 प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 40 प्रतिशत से ज्यादा उड़ानें में देरी हुईं। रविवार को शिकागो में भारी बारिश हुई, जिसमें कुक काउंटी के कुछ भागों में दोपहर में अचानक बाढ़ की चेतावनी भी शामिल थी। शनिवार को अमेरिका में कुल 657 उड़ानें रद्द हुई और 7,267 उड़ानों में भीतर या बाहर देरी हुई। 
PunjabKesari
फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शनिवार को अमेरिकन एयरलाइंस की चार प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 24 प्रतिशत उड़ानों में देरी हुई। फ्लाइटअवेयर ने कहा कि शनिवार को यूनाइटेड की चार प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 23 प्रतिशत में देरी हुई जबकि डेल्टा की दो प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 22 प्रतिशत में देरी हुई। बेवसाइट के अनुसार, शनिवार को जेटब्लू की लगभग 41 प्रतिशत उड़ानों और साउथवेस्ट की 36 प्रतिशत उड़ानों में देरी हुई। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!