अमरीकी सीनेटर ने ट्रंप पर साधा निशाना, कहां- मानवता के खिलाफ किया अपराध

Edited By Isha,Updated: 23 Jun, 2018 01:13 PM

us senator strikes a trick on trump where crime against humanity

अमेरिका में आव्रजन नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया में संघीय हिरासत केंद्र का दौरा कर बच्चों से बिछड़ी माताओं से मुलाकात की

वाशिंगटनः अमेरिका में आव्रजन नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया में संघीय हिरासत केंद्र का दौरा कर बच्चों से बिछड़ी माताओं से मुलाकात की और कहा कि ट्रंप प्रशासन से ‘‘ मानवता के खिलाफ अपराध ’’ किया है। कैलिफोर्निया स्थित सैन डिगो के नजदीक ‘ ओटे मेसा संघीय हिरासत केंद्र ’ का दौरा कर कमला ने हिरासत में लिए लोगों को कैदियों की तरह रखने को लेकर चिंता जताई और बिछड़े परिवारों को तुरंत मिलाने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि मैंने उन माताओं से आज बात की जिनके बच्चे उनसे अलग कर दिए गए हैं ,उन्हें लगता है कि वह अकेली हैं। हमें उन्हें और सभी को यह याद दिलाने की जरूरत है कि वे अकेली नहीं है और हम सभ उनके साथ हैं।  हिरासत केंद्र के बाहर उन्होंने हजारों लोगों से कहा कि यह अपमानजनक है। यह स्पष्ट तौर पर अमेरिकी सरकार द्वारा मानवता के खिलाफ किया अपराध है और हमें इसे समाप्त करना होगा।

डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा कि बच्चों को माता - पिता से अलग करना अस्वीकार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन महिलाओं के साथ अमेरिकी सरकार इस तरह का व्यवहार कर रही है जैसे इनसे वैसा ही खतरा है जैसे किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से होता है।  उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को नहीं पता की उनके बच्चे कहां है , इन्हें नहीं पता की कब उनसे वे वापस मिलेंगी और उनमें से कईं फोन पर भी उनसे बात नहीं कर पा रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!