अमेरिका ने बंद की मेक्सिको सीमा, हिंसक हुए शरणार्थियों का वीडियो वायरल

Edited By Tanuja,Updated: 26 Nov, 2018 02:54 PM

us shuts border post as migrants try to cross from mexico

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको से लगी सभी सीमाओं को बंद करने की धमकी को आखिर पूरा कर दिखाया। मेक्सिको सिटी के तिनुआना के सैकड़ों शरणार्थियों द्वारा सीमा बाड़ तोड़ने की कोशिश करने के बाद अमेरिका ने रविवार को...

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको से लगी सभी सीमाओं को बंद करने की धमकी को आखिर पूरा कर दिखाया। मेक्सिको सिटी के तिनुआना के सैकड़ों शरणार्थियों द्वारा सीमा बाड़ तोड़ने की कोशिश करने के बाद अमेरिका ने रविवार को दक्षिण कैलिफोर्निया से लगी मेक्सिको सीमा  को बंद कर दिया। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सुरक्षा (सीबीपी) कार्यालय ने ट्विटर पर बताया, 'उसने सैन डिएगो की सीमा चौकी पर वाहनों की आवाजाही दोनों ओर (उत्तर और दक्षिण) से बंद कर दी है।'
PunjabKesari
बता दें कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा खुलने के बाद मेक्सिको से बड़ी तादाद में अवैध प्रवासी अमेरिका में घुसने लगे थे। जब प्रवासियों को को सीमा चौकी से रास्ता नहीं मिला, तो वे पास ही स्थित एक सूखी नहर को पार कर अमेरिकी सीमा के अंदर प्रवेश करने लगे। इस कारण सीमा पर माहौल बिगड़ने लगा। हालात को देखते हुए ट्रंप प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने वहां आंसू गैस के गोले दागने पड़े। प्रवासियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
PunjabKesari
तिजुआना के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दोपहर को सीमा पर मेक्सिको की तरफ से लगभग 500 प्रवासियों ने 'सैन यसिद्रो पोर्ट ऑफ एंट्री' के पास पुलिस नाकाबंदी को तोड़ने की कोशिश की। घटना के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, उसमें नजर आ रहा है कि प्रवासियों ने जैसे ही सीमा पार करने की कोशिश की, अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो में आंसू गैस के चलते प्रवासी, जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं दोनों शामिल हैं, वे इधर-उधर भागते और चीखते-चिल्लाते देखे जा रहे हैं।
PunjabKesari
इस बीच मेक्सिको ने यह माना है कि सीमा पर प्रवासी हिंसक हो गए थे। मेक्सिको के गृह मंत्रालय ने कहा कि कुछ लोग हिंसक तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में अब लोगों की पहचान कर उन्हें वापस मेक्सिको डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तिजुआना के महापौर कार्यालय ने भी माना है कि कुछ लोगों की हिंसक गतिविधियों के चलते हम अमेरिका से अपने रिश्ते खराब नहीं होने देंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!