प्रदर्शनकारियों को जुंटा ने दी धमकी, अमेरिका बोला- हम म्यांमार की जनता के साथ

Edited By Tanuja,Updated: 22 Feb, 2021 11:36 AM

us to stand with myanmar for peace and democracy blinken

म्यांमार में प्रदर्शनकारियों के सोमवार को हड़ताल का आह्वान करने के खिलाफ जुंटा ने कार्रवाई की धमकी दी है। म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करते हुए ...

इंटरनेशनल डेस्कः म्यांमार में प्रदर्शनकारियों के सोमवार को हड़ताल का आह्वान करने के खिलाफ जुंटा ने कार्रवाई की धमकी दी है। म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करते हुए आंग सान सू ची समेत कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया था। तख्तापलट के खिलाफ कई शहरों में लोग विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले ‘सिविल डिसोबीडीअन्स मूवमेंट' ने लोगों से सोमवार को हड़ताल करने का आह्वान किया है। वहीं, सरकारी प्रसारक ‘एमआरटीवी' पर जुंटा ने रविवार देर रात हड़ताल के खिलाफ कार्रवाई करने की आधिकारिक घोषणा की।

PunjabKesari

‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल' ने कहा, ‘‘ ऐसा पाया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने दंगा करने और अराजकतापूर्ण तरीके से एकत्र होने वाली भीड़ को 22 फरवरी के लिए भड़काया है। प्रदर्शनकारी अब लोगों को भड़का रहे हैं, खासकर युवकों को...टकराव के इस रास्ते पर जान को खतरा हो सकता है।'' पूर्व में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सेना ने प्रदर्शनकारियों में आपराधिक गिरोह के शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वजह से ही ‘‘सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी''।  

PunjabKesari

उधर, अमेरिका म्यांमार में लगातार स्थिति पर  नजर बनाए हुए है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक बयान जारी कर अमेरिकी विदेश मंत्री ने म्यांमार की जनता के साथ खड़े होने की बात कही है।  अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि 'अमेरिका उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता रहेगा जो म्यांमार के लोगों के साथ हिंसा कर रहे हैं। जनता अपनी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार की बहाली की मांग कर रही हैं। हम म्यांमार के लोगों के साथ खड़े है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!