पाक को IMF के बेल आउट पैकेज पर अमरीका की नजर, दी ये चेतावनी

Edited By Tanuja,Updated: 31 Jul, 2018 05:16 PM

us warns against imf bailout for pakistan that aids china

पाकिस्‍तान अपनी लड़खड़ाई अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF ) से बेलआउट पैकेज लेने की कोशिश कर रहा है। इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसके खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि...

वाशिंगटनः पाकिस्‍तान अपनी लड़खड़ाई अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF ) से बेलआउट पैकेज लेने की कोशिश कर रहा है। इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसके खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की नई सरकार को चीनी कर्जदाताओं का लोन चुकाने के लिए फंड नहीं दिया जाना चाहिए। आइएमएफ  ये गलती न कर बैठे।

माइक ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि अमरीका इस पर नजर रखे है कि पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान खान के नेतृत्‍व में बनने वाली नई सरकार का रुख क्‍या होगा। साथ ही उन्‍होंने चेताया कि पाकिस्तान को बेल आउट के जरिए चीन को लोन की बकाया राशि देने की कोई जरूरत नहीं है।खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी फाइनैंस अधिकारियों ने IMF 12 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज लेने जैसे विकल्प दिए हैं।

अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर करने के लिए पाकिस्तान को एक अरब डॉलर के लोन की जरूरत है। पाक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए चीन और उसके बैंकों से 5 अरब डॉलर कर्ज ले चुका है। बताया जा रहा है कि अब इतनी बड़ी राशि का ब्‍याज चुकाना उसके लिए समस्‍या बन गया है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!