अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित अपने दूतावास पर हमले की आशंका जताते हुए इसे बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। ...
वॉशिंगटनः अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित अपने दूतावास पर हमले की आशंका जताते हुए इसे बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। इराकी अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘‘हमें बताया जा रहा है कि यह दो से तीन महीने में दूतावास को चरणबद्ध तरीके से बंद होना है। इसे अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ जोड़ कर देखा जा सकता है।''
समाचार पत्र के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पयो ने इराकी राष्ट्रपति बरहम सलीह और इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी को हालिया फोन पर हुई बातचीत में संभावित दूतावास बंद करने के बारे में चेतावनी दी है। अमेरिका दूतावास को बंद करने के लिए पहले से ही प्रारंभिक कदम उठा रहा है जबकि इराक के उत्तरी कुर्दिस्तान क्षेत्र की राजधानी एरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास अभी बरकरार रख सके।
गौरतलब है कि बगदाद के भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को प्राय: निशाना बनाया जाता रहा है। दूतावास पर मिसालों से हमला करने की कयी घटनायें सामनें आ चुकी हैं।
बाइडेन की चुनावी मुहिम के तहत अमेरिका में सिखों को लुभाने के लिए पहल
NEXT STORY