US ने किया आगाह; श्रीलंका में आतंकी अभी भी सक्रिय, फिर हमला संभव

Edited By Tanuja,Updated: 01 May, 2019 10:14 AM

us warns of more attacks in sri lanka by active members of terror

अमरीका ने आगाह किया कि श्रीलंका में आतंकवादी खतरा अब भी बना हुआ है क्योंकि ईस्टर पर आत्मघाती हमले करने वाले सक्रिय हैं। कोलंबो में अमरीकी दूतावास की प्रवक्ता नैंसी वानहोर्न ने कहा...

कोलंबो: अमरीका ने आगाह किया कि श्रीलंका में आतंकवादी खतरा अब भी बना हुआ है क्योंकि ईस्टर पर आत्मघाती हमले करने वाले सक्रिय हैं। कोलंबो में अमरीकी दूतावास की प्रवक्ता नैंसी वानहोर्न ने कहा,‘‘अमरीका का मानना है कि ईस्टर पर आतंकवादी हमले करने वाले समूह के सदस्य अब भी बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। ’’

प्रवक्ता ने कोलंबो गजट से कहा कि जैसा कि अमरीकी राजदूत एलेना टेप्लिट्ज ने पहले कहा और जैसा कि हमारे यात्रा परामर्श से पता चलता है कि आतंकवादी खतरा अब भी बना हुआ है।’’

अमरीकी दूतावास ने यहां कहा कि श्रीलंकाई सरकार के अनुरोध पर अमरीका के सुरक्षा विशेषज्ञ हाल के हमलों संबंधी विशिष्ट उद्देश्यों को पूरा करने और दोषियों को सजा दिलाने पर अपने श्रीलंकाई सांझेदारों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!