गर्भवती महिला का पेट काट अजन्मे बच्चे को निकालने वाली महिला को 100 साल की सजा

Edited By ,Updated: 30 Apr, 2016 07:16 PM

us woman given 100years in prison for killing unborn baby

अमरीका में एक अनोखे और भयानक मामले में एक महिला को 100 साल की सजा सुनाई गई है । फरवरी में हुई इस घटना में 35 साल की डायनेल लेन ...

वाशिंगटन: अमरीका में एक अनोखे और भयानक मामले में एक महिला को 100 साल की सजा सुनाई गई है । फरवरी में हुई इस घटना में 35 साल की डायनेल लेन ने एक दूसरी गर्भवती औरत का पेट काट कर उस के अजन्मे बच्चे को बाहर निकाल लिया, जिस कारण उस की मौत हो गई । लेन को सात मामलों में दोषी पाया गया है और अदालत ने उसे 100 साल की सजा सुनाई है । 

लेन ने साल 2015 में सात महीने की गर्भवती महिला मिशेल विलकिन्स को बहला -फुसलाकर अपने घर बुलाया और इस के बाद उसे पीटा और उसे चाकू मारे । इतना ही नहीं उस ने औरत के फ्यूटस (अजन्मे बच्चे) को भी बाहर निकाल लिया, जो बाद में मर गया, हालांकि इस घटना में पीडित औरत जिंदा बच गई । इस हमले के बाद जिंदा बची विलकिन्‍स ने कोर्ट को बताया कि लेन आत्मकामी कल्पनाओं में जीती हैं ।

अभियोजन पक्ष ने लेन पर हत्या का आरोप नहीं लगाया क्योंकि कोरोनर ने बताया कि बच्चा विलकिन्स के शरीर के बाहर जीवित नहीं रह सकता था । बोल्डर डिस्ट्रिक्‍ट जज मारिया ने इस अपराध को चौंकाने वाला और निर्दयी अपराध करार दिया । उन्होंने कहा कि यह सोचना भी नामुमकिन है कि कोई ऐसा भी कर सकता है । लेन के अपराध की भयानकता को देखते हुए उसे 100 साल की सजा सुनाई गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!